इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के विधानसभावार आवंटन होने के बाद पहडिय़ा मंडी में इनकी स्कैनिंग का काम शुक्रवार से शुरू हो गया. पिंडरा अजगरा शिवपुर रोहनियां शहर उत्तरी शहर दक्षिणी कैंट और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ईवीएम और वीवीपैट की स्कैनिंग की. प्रभारी अधिकारी ईवीएम व एडीएम नागरिक आपूर्ति नलिनीकांत सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीनों का आवंटन पूरा हो गया है. अब इनकी आयोग की वेबसाइट पर स्कैनिंग की जा रही है. इसके बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया जाएगा.

वाराणसी (ब्यूरो)पहली फरवरी से होने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर भी तैयारियों में तेजी आ गई है.।इसके लिए लखनऊ में मास्टर ट्रेनरों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब ये ट्रेनर एक फरवरी से छह फरवरी तक मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि उदय प्रताप कॉलेज में होने वाले प्रशिक्षण की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।


कंट्रोल रूम में शिकायतें हुईं कम
विकास भवन स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष में पिछले तीन दिन से शिकायतों की संख्या कम हो गई है। कर्मचारियों के मुताबिक पिछले दिनों यह संख्या दर्जनों में थी, लेकिन अब इक्का-दुक्का ही शिकायतें आ रही हैं। ज्यादातर फोन चुनाव से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आते हैं। या फिर कई बार चुनावी प्रक्रिया से इतर भी फोन आ जाते हैं। ऐसे लोगों को बताया जाता है कि यहां सिर्फ चुनाव से जुड़ी शिकायत करें या फिर इससे जुड़ी जानकारी ही मिलेगी।
इलेक्शन कंट्रोल रूम प्रभारी नलिनीकांत सिंह ने बताया कि कक्ष में शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए अलग कर्मचारी हैं।

जागो मतदाता जागोअभियान चला

मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। चिरईगांव विकास खंड के कई गांवों में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं ने डोर-टू-डोर जाकर मतदान की अलख जगाई। इसमें मधु, सुमन, सीमा आदि शामिल रहीं। उधर, आराजी लाइन ब्लॉक के युवा मंडल और महिला मंडल के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर वोटरों को सात मार्च को मतदान करने का संकल्प दिलाया। इसमें अपर्णा सिंह, सुनीता वर्मा, राधिका पटेल, दिव्या पटेल, रोशनी पटेल, रेखा देवी, आनंद पटेल, अशोक पटेल आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive