भीषण गर्मी में भी विश्वनाथ धाम के चारों गेट से आ रहे श्रद्धालु बाबा दरबार में तीन महीने में दो करोड़ भक्तों ने किया दर्शन-पूजन


वाराणसी (ब्यूरो)बाबा विश्वनाथ धाम हर साल अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। भीषण गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड भक्तों की श्रद्धा अटूट है। हर मिनट में बाबा के दर्शन के लिए 36 भक्त पहुंच रहे हैं। दो लाख से अधिक भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। यह तब है जब शहर का टेंप्रेचर 45 डिग्री के आसपास है। भीषण तपिश पर भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। यकीन नहीं मानेंगे इस बार फरवरी से लेकर मार्च के बीच 2 करोड़ से अधिक भक्तों ने दिव्य-भव्य और नव्य बने विश्वनाथ धाम में मत्था टेका। इनमें सबसे अधिक महाशिवरात्रि और फिर रंगभरी एकादशी पर भक्त आए.

महाशिवरात्रि पर 10 लाख

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्य पालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर 10 लाख भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद रंगभरी एकादशी पर 5 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दरबार में अबीर-गुलाल लगाकर होली खेलने की अनुमति मांगी थी.

प्रचंड गर्मी में नहीं कम हुई भीड़

मिश्रा ने कहा कि प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए अधिकतर लोग पहाड़ों का रुख करते हैं लेकिन, काशी में 45 डिग्री पारे के बीच भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि पिछले साल की तुलना में इजाफा हुआ है। पिछले 3 महीने में काशी विश्वनाथ धाम में दो करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। यह आंकड़ा मार्च से लेकर 20 मई के बीच का है, जबकि पहले गर्मी के दिनों में बाबा दरबार में इतने अधिक भक्त हाजिरी लगाने के लिए नहीं आते थे.

प्रतिदिन 2 लाख भक्त आ रहे

भक्तों के दर्शन-पूजन का ट्रेंड काफी तेजी से बदला है। विश्वनाथ मंदिर की सुविधाओं को देखते हुए अब भक्त मंदिर में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। सुविधा बढऩे से भक्तों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन 2 लाख से अधिक भक्त विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं.

2023 में 1 करोड़ भक्त आए

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की मानें तो पिछले साल 2023 के मार्च से मई के बीच में 1 करोड़ भक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आए थे। इस बार पिछले साल की अपेक्षा ढाई गुना भक्त दर्शन पूजन करने आए। इस बार की गर्मी में यह ट्रेंड काफी तेजी से बदला है.

कैमरा के जरिए नजर

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि कैमरा हेड काउंट के जरिए श्रद्धालुओं की संख्या पर नजर रखी जा रही है। पिछले साल मार्च के महीने में जहां 34 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। वहीं इस बार मार्च में 95 लाख से भी ज्यादा शिव के गणों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाए.

भक्तों के लिए सुविधा

-हर जर्मन हैंगर की सुविधा

-ठंडा की व्यवस्था

-भक्तों में ग्लूकोज का वितरण

-मूर्छित होने पर जूस की व्यवस्था

-हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए चार डाक्टर की टीम तैनात

ये हैैं भक्तों के आंकड़ें

मार्च - 9563432

अप्रैल - 4988040

मई - 3599214 (20/05/2024 तक)

18 मई - 207247

19 मई - 279468

20 मई - 302173

2023 में भक्तों की संख्या

मार्च- 34 लाख

अप्रैल- 30 लाख

मई- 30 लाख

भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में जर्मन हैंगर से लकर प्याऊ तक की व्यवस्था की गई है। इस बार दो करोड़ से अधिक भक्त अब तक दर्शन करने आ चुके हैं.

विश्व भूषण मिश्रा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ धाम

Posted By: Inextlive