आईआईए के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों के बीच उद्यमियों ने रखी समस्याएं अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए एमएसएमई का सशक्त होना जरूरी : रविंद्र जायसवाल

वाराणसी (ब्यूरो)प्राइवेट इंडस्ट्रीज पार्क की नीति को और सरल बनाया जाए तभी नए उद्योग लगेंगे। औद्योगिक आस्थानों, एरिया, क्लस्टर के आसपास निजी भूखंडों पर भारी मात्रा में उद्योग स्थापित हैं और लगातार नए उद्योग लग रहे हैं। इन क्षेत्रों में भी आधारभूत सुविधाएं जैसे विद्युत, सड़क, सीवर, नाली, पानी इत्यादि की व्यवस्था होंगे तभी उद्योगों का विकास होगा। उक्त बातें रविवार को इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कही.

इंडस्ट्री पर फोकस

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट स्टाम्प शुल्क एवं पंजीकरण राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल को सभी उद्यमियों ने उद्योगों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि सरकार का फोकस उद्योगों को गति देना है लेकिन कई योजनाओं का लाभ उद्यमियों को नहीं मिल रहा है। डिपार्टमेंट के अफसर उद्योगों को गति देने में कोई काम ही नहीं कर रहे। रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि सरकार उद्योगों के विकसित करने के लिए कई नयी पॉलिसी लायी गयी है। इस पर कार्य भी चल रहा है। उद्योग सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए एमएसएमई का सशक्त होना जरूरी है। उद्योग हित में लगातार नई नीतियां बनाई जा रही है.

उद्योगों को विकसित करें उद्यमी

विशिष्ट अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा दिए गए सुझावों तथा समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिकीकरण पर जोर देते हुए एसोसिएशन से आह्वान किया कि सरकार की प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क योजना का लाभ लेकर उद्यमियों को आगे आकर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग विकसित करने चाहिए.

इन्होंने किया दायित्व ग्रहण

आईआईए के सत्र 2023-24 के पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कराया, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर आरके चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, फूड कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बजाज, टूरिज्म एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर राहुल मेहता, नीरज पारिख को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण कराया गया। इसी क्रम में अनुपम देवा को वाराणसी डिवीजन के डिविजनल चेयरमैन, प्रशांत अग्रवाल को विंध्याचल तथा आजमगढ़ डिवीजन के डिविजनल चेयरमैन का मुख्य अतिथि द्वारा दायित्व ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर मोहन दास अग्रवाल, मनीष कटारिया, गौरव गुप्ता, शत्रुघ्न मौर्य, बृजेश यादव, मनोज खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, वैभव बरनवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, बाल कृष्ण को दायित्व ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम मेयर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रेम मिश्रा, उमेश सिंह मौजूद थे.

Posted By: Inextlive