जय प्रकाश पीजी कॉलेज प्रेजेंट्स दैनिक जागरण एक्सीलेंस अवार्ड-2023 में 16 शख्सियतों को सम्मानित किया गया टॉक शो में उठे कई सवाल तो समाधान भी बताया गया


वाराणसी (ब्यूरो)अपने बनारस में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हर फील्ड के माहिर यहां मौजूद हैं। बात चाहे उद्योग और व्यापार जगत की हो या फिर शिक्षा और समाजसेवा की। हर तरफ एक से बढ़कर एक शख्सियत हैं, जो जेम्स ऑफ काशी हैं। सोमवार को होटल मदीन में आयोजित जय प्रकाश पीजी कॉलेज प्रेजेंट्स दैनिक जागरण एक्सीलेंस अवार्ड-2023 में 16 शख्सियतों को सम्मानित किया गया। शहर को और आगे ले जाने का संकल्पइस मौके पर चीफ गेस्ट कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि आज अपना शहर डेवलपमेंट में बड़े-बड़े शहरों को टक्कर दे रहा है। सरकार, प्रशासन और सभी विभागों के शानदार तारतम्य से शहर चमक रहा है। हम सभी मिलकर इस शहर को और आगे ले जाने के संकल्प के साथ जुटे हैं। कमिश्नर ने जब एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किए तो उद्यमी-व्यापारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ


एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत चीफ गेस्ट कमिश्नर कौशल राज शर्मा, स्पेशल गेस्ट चंदौली के उपायुक्त (उद्योग) सिद्धार्थ यादव, रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, जय प्रकाश पीजी कालेज उमरहां के मैनेजर शिव प्रकाश सिंह, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक अंकुर चड्ढा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वार्ष्णेय, मार्केटिंग मैनेजर रमेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। को-पॉवर्ड की भूमिका सुमंगल ज्वेलर्स ने निभाई। अन्य अतिथियों में द स्कॉलर्स होम के डायरेक्टर बीरभद्र सिंह, उद्यमी सतीश गुप्ता व अजय राय थे। कार्यक्रम के आयोजन में मीडिया थीम के डॉ एस.बी.तिवारी, बाबा एडवरटाइजर से अमित श्रीवास्तव, द मीडिया नेटवर्क के अश्वनी कुमार, एड मैट्रिक्स से वीरेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा। संचालन शिवम शुक्ला ने किया,उद्योग लगाने के लिए बेशुमार स्कीमप्रोग्राम में टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें एमएसएमई एंटरप्रेन्योर ने सवाल पूछे। सभी ने बिजनेस की स्कीम के बारे में एक-दूसरे से अनुभव साझा किए। सवालों के जवाब रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने दिए। डिजिटल एडवरटाइजेंट के सौरभ गुप्ता, प्रकाश आयरन वर्क के ओम प्रकाश जायसवाल, मालवीय एकेडमी के सूरज कुमार, लियो साइन के निशांत केशरी, पर्सनल किसान के मनीष सिंह, उद्यमी भरत जोटवानी, करघा इंडिया की चारू गुप्ता, डीजी ग्लोबल सॉल्यूशन के सौरभ गुप्ता, पी माइंड की सोनाली सोनी आदि ने उद्योग-व्यापार की समस्याओं के समाधान और विकास से संबंधित सवाल पूछे। नौकरी पाने के बजाय नौकरी देने के बारे में सोचें

सवालों के जवाब में देव भट्टाचार्या ने कहा कि सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट ने एंटरप्रेन्योर के लिए बहुत सारी स्कीम चलाई हैं। योजना का लाभ लेकर उद्यमी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि नए उद्यमियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह शहर के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि यूथ नौकरी पाने के बजाय नौकरी देने के बारे में सोचें। उन्होंने एमएसएमई के एंटरप्रेन्योर को कारोबार कैसे आगे बढ़ाएं, इसके बारे में टिप्स भी दिए। अच्छे कार्य को दिखाने का माध्यम है प्रिंट मीडियाजय प्रकाश पीजी कालेज के मैनेजर डा। शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि एजुकेशन फील्ड में बहुत स्कोप है। पढ़ाई से लेकर कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास भी अब महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य को बताने के लिए प्लेटफार्म चाहिए, वह समाचार पत्र दिखाते हैं। हमारी गुणवत्ता, हमारी सोच, हमारी परख, जो कुछ भी हमारी है उसे समाज के सामने लाने में न्यूज पेपर माध्यम होते हैं.

Posted By: Inextlive