कमिश्नरी सभागार में लखनऊ के मुख्य आयोजन का सजीव प्रसारण समिट में उद्यमी अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल देश के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश को ईंधन देने का काम कर रहा पूर्वांचल

वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर रफ्तार से चल रही है। विश्व भर के निवेशकों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट निवेश कुम्भ में शुक्रवार को डुबकी लगाई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मुख्य आयोजन लखनऊ में हुआ, लेकिन इसका उत्साह वाराणसी में भी देखने को मिला। कमिश्नरी सभागार में पीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उद्योगपतियों के उद्धबोधन को उधमियों के साथ ही अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सुना। सभागार में भविष्य के उद्यमी विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी भी मौजूद थे।

पूर्वांचल का रूख

देश के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश को ईंधन देने का काम पूर्वांचल कर रहा है। योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर कंट्रोल, मूलभूत ढांचा को मजबूत करके देश दुनिया से अच्छी कनेक्टिविटी देने का नतीजा है। आज विश्व के बड़े उद्यमी पूर्वांचल का रुख कर रहे हैं। वाराणसी जनपद स्तरीय निवेश कुंभ वराणसी के कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुआ। निवेश महाकुंभ का लखनऊ में हुए मुख्य आयोजन का सजीव प्रसारण अधिकारी, उद्यमी, जनप्रतिनिधि और छात्र छात्राओं ने देखा।

स्टार्टअप के लिए अमृत काल

पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन के चेयरमैन अनुज डिडवानिया ने कहा कि पूर्वांचल के भयमुक्त होने के कारण उद्योग का माहौल बना है। इसलिए देश व दुनिया के निवेशक पूर्वांचल की ओर रुख कर रहे है। स्टार्टअप के लिए यह अमृत काल है। लगभग 33 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट इस यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से आ गया है। इसमें हमारा एसोसिएशन का भी लगभग 2550 करोड़ रुपए शामिल है।

इन्वेस्टर्स समिट की खास बातें

- वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में 910 निवेशकों ने 1,59,316.68 करोड़ के निवेश पर मोहर लगाई है, जिससे 213564 लोगों को रोजगार मिलेगा.

- वाराणसी मंडल के चार जिलों में शुक्रवार तक हुए एमओयू की सूची

- वाराणसी में 434 निवेशकों ने 1,36,421.91 करोड़ का एमओयू किया है, जिससे 1,37,108 लोगों को रोजगार मिलेगा

-चंदौली में 197 निवेशकों ने 11878 करोड़ का एमओयू किया है, जिससे 44325 लोगों को रोजगार मिलेगा

-जौनपुर में 105 निवेशकों ने 8,756.94 करोड़ का एमओयू किया है। जिससे 22,997 लोगों को रोजगार मिलेगा

- गाज़ीपुर -174 निवेशकों ने 2,259.83 करोड़ का एमओयू किया है। जिससे 9134 लोगों को रोजगार मिलेगा

Posted By: Inextlive