नमो घाट से अस्सी घाट तक होगा संचालन चार क्रूज अभी चल रहे पांचवें क्रूज का संचालन कल से क्रूज में लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से मिलेगी घाटों की जानकारी


वाराणसी (ब्यूरो)गंगा की लहरों पर सैर करने वालों को गुरुवार से एक और क्रूज की सौगात मिलेगी। अभी तक चार क्रूज अस्सी घाट से संचालित हो रहे हैं। पांचवें क्रूज निषादराज का संचालन नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक होगा। 50 सीट वाले निषादराज क्रूज में सबसे खास बात यह है कि इसमें 500 रुपए में बुकिंग कराकर कोई भी टूरिस्ट गंगा की लहरों का लुत्फ ले सकता है। सैर के दौरान कॉफी, बिस्किट भी रिफ्रेशमेंट के तौर पर मिलेगा।

चारों तरफ से ओपेन

इलेक्ट्रिक क्रूज कैटामरान

टूरिज्म डिपार्टमेंट के उपनिदेशक आरके रावत ने बताया, निषादराज बोट एक छोटा क्रूज है। इसका नाम इलेक्ट्रिक क्रूज कैटामरान है। चार क्रूज अस्सी घाट से संचालित हो रहे हैं। यह पांचवां क्रूज है, जिसे नमोघाट से संचालित किया जाएगा। इसमें टूरिस्टों के बैठने की सुविधा के लिए चारों तरफ से ओपेन बनाया गया है।

50 सीट वाला क्रूज

क्रूज के मैनेजर विकास मालवीय ने बताया, 50 सीटर क्रूज का संचालन दिनभर होगा। क्रूज की बुकिंग के लिए इन्क्वायरी नंबर 6392028999 पर कोई भी बुकिंग करा सकता है। इसके अलावा नमो घाट पर कोई भी टूरिस्ट मैनुअली टिकट ले सकता है। मैनुअली व्यवस्था फिलहाल लागू रहेगी। इसके बाद क्रूज की वेबसाइट डेवलप होने पर ऑनलाइन कोई भी बुकिंग करा सकता है।

फेयर निर्धारित

क्रूज मैनेजर मालवीय ने बताया, शुरुआत में क्रूज का किराया 500 रुपए प्रति पर्सन प्रति ट्रिप रखा गया है। गंगा आरती देखने के लिए 700 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

क्रूज में डिजिटल डिस्प्ले

गंगा की लहरों पर सैर के दौरान हर घाट के बारे में जानकारी भी मिलेगी। इसके लिए क्रूज में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। डिस्प्ले बोर्ड पर घाटों के चित्र के साथ ही स्पीकर के माध्यम से हर घाट के ऐतिहासिक पहलू के बारे में जानकारी दी जाएगी।

चार क्रूज पहले से संचालित

गंगा की लहरों में पहले से चार क्रूज संंचालित हो रहे है। इन चार क्रूज से टूरिज्म डिपार्टमेंट को एनुअल 72 लाख रुपए की आमदनी होती है। फॉरेनर और डोमेस्टिक टूरिस्टों र्की िडमांड पर एक क्रूज का संचालन किया जा रहा है।

क्रूज का फेयर

500 रुपए पर पर्सन पर ट्रिप

700 रुपए पर पर्सन गंगा आरती के दौरान

कैटामरान छोटा क्रूज है। काशी में टूरिस्टों की संख्या को देखते हुए इसका संचालन नमोघाट से किया जा रहा है.

आरके रावत, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म डिपार्टमेंट

पहले से चल रहे क्रूज

भागीरथ

विवेकानंद

सेममानिक शो

अलखनंदा

Posted By: Inextlive