- उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े जिलों की समीक्षा

- शहर को ट्रिपिंग से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े जिलों की समीक्षा

- शहर को ट्रिपिंग से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

VARANASI

VARANASI

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े जिलों की समीक्षा की। मीटिंग में उन्होंने कहा कि पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के नाते शहर के लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए एकजुट काम करने की आवश्यकता है। कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था करनी है जिससे कि बनारस से ट्रिपिंग की समस्या दूर हो जाये।

एमडी तक होंगे जिम्मेदार

उर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि विकास योजनाओं के साथ ही नगरीय प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो काम करने वाले कांटै्रक्टर ही नहीं एसडीओ, एक्सईएन, एसई, चीफ इंजीनियर के अलावा एमडी भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतों को दूर करने के लिए खुद से पहल करने की जरुरत है। अधिकारी या कर्मचारी जिसे भी कहीं कमी दिखे व उसे दूर करने का प्रयास करे। उसकी सूचना अपने ऊपर के अफसर को दे। उन्होंने खराब ट्रासंफॉर्मर को किसी भी सूरत में ब्8 घंटे के अंदर बदल देने को कहा। उन्होंने जनता से अपील की वे अपनी किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर क्9क्ख् पर शिकायत करें। उनकी समस्या का तुरंत समाधान होगा।

बेहतर बिजली देना है हमारा उद्देश्य

उर्जा मंत्री ने कहा कि अभी पिछले क्भ् सालों से प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं थी। अब बीजेपी के हाथों में व्यवस्था आने के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। ऐसी स्थिति में बेहतर बिजली उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है।

Posted By: Inextlive