-बाल मजदूरों को एजुकेट करने के लिए चलेगा अभियान

-प्राइमरी स्कूल में कराया जाएगा दाखिला

VARANASI

छोटू अब किसी होटल में जूठे बर्तन नहीं धोएगा। वह अब पैसे के अभाव में अनपढ़ भी नहीं रहेगा। क्योंकि अब छोटू पढ़ाई के लिए स्कूल जाएगा। ऐसे बाल मजदूरों को साक्षर बनाने के लिए जिला प्रशासन जल्द अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के तहत पहले बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को रजिस्टर्ड किया जाएगा फिर उनका दाखिला नजदीकी प्राइमरी स्कूल में कराया जाएगा। साथ ही ऐसे बच्चे स्कूल आ रहे हैं कि नहीं, इस ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नहीं है बाल मजदूरी का रिकॉर्ड

जिले को साक्षर बनाने के लिए जहां डीएम विजय किरन आनंद लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं बाल मजदूरी कर रहे बच्चों को एजुकेट कर सेल्फ कांफिडेंट बनाने का भी प्रयास जारी है। शहर में बाल मजदूरों की संख्या कितनी है, यह आंकड़ा तो सरकारी विभाग के पास नहीं है, मगर उन्हें शिक्षित करने के लिए स्पेशल अभियान जरूर चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल्स के टीचर, सहायक अध्यापक के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसपास के एरिया में बाल मजदूरी कर रहे बच्चों का स्कूल में दाखिला कराएंगे। वहीं श्रम विभाग भी कॉन्स्ट्रक्शन वर्क में लगे मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने की योजना बना रहा है। डीएम ने भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी स्कूल के आसपास वाले एरिया में भी एक भी अनपढ़ बच्चा नहीं रहना चाहिए, वरना संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive