एजुकेशन फील्ड की शख्सियतों को मिला सम्मान
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर के एजुकेशन फील्ड से जुड़े शख्सियतों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को कैंटोनमेंट स्थित मदीन होटल में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एवं द स्कॉलर होम प्रेजेंट्स एक्सीलेंस अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट मिनिस्टर रवीन्द्र जायसवाल ने चुनिंदा हस्तियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.
बनाया अपना मुकाम
यह वे लोग थे, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एजुकेशन की फील्ड में मुकाम हासिल किया है। उनकी मेधा और लगन को सलाम कर समाज के सामने पेश किया गया। ऐसे लोग जो अपनी मेहनत और लगन से एजुकेशन की फिल्ड में बुलंदियों को छू रहे हैं और एक्सीलेंट विचारों से शिक्षा जगत को न सिर्फ नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहे है बल्कि वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अपना अलग मुकाम हासिल किए हैं।
सभी थे काफी खुश
सम्मान पाकर सभी काफी गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस तरह का प्लेटफार्म तैयार कर सम्मान देने का जो बीड़ा उठाया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इस तरह के आयोजन हमेशा होने चाहिए। इस प्लेटफार्म पर अपनी बातों को रखने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के प्रायोजक द स्कॉलर होम थे।
बेहतर करने की प्रेरणा
यूपी रत्न से सम्मानित एवं द स्कॉलर होम के डायरेक्टर वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी होने चाहिए। इससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। यह सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों के लिए इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं हो सकता। को स्पॉन्सर जीएसडी किचन थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गहना कोठी के निदेशक विनित सेठ, सीबीएसई के अवर सचिव एचपी मौर्या, स्कॉलर होम की चेयरमैन नीतू सिंह मौजूद थीं।
टॉक शो का आयोजन
प्रोग्राम के अंत में टॉक शो का आयोजन किया गया। इसमें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय, द स्कॉलर होम के वाइस प्रिंसिपल अभिषेक श्रीवास्तव, मीडिया थीम के डॉयरेक्टर डॉ। एसबी तिवारी और डीएसडब्ल्यू बीएचयू अनुपम कुमार नेमा शामिल थे। टॉक शो में एजुकेशन की फील्ड में छात्रों के सामने जो चुनौतियां आ रही हैं, इसके बारे में चर्चा हुई।
सरकार के पास कोई विजन नहीं : प्रो। नेमा
प्रो। नेमा ने कहा कि आज के दौर में इंजीनियर हों या फिर डॉक्टर, सभी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के पास कोई विजन नहीं है। स्टूडेंट्स अगर आईआईटी की पढ़ाई पूरी कर लेता है तो आगे उसको नौकरी मिलेगी की नहीं, इसके लिए सरकार के पास कोई कांसेप्ट नहीं है। मीडिया थीम के डायरेक्टर डा। एसबी तिवारी ने कहा कि गवर्नमेंट का एजुकेशन पर काफी फोकस है। अटल आवासी विद्यालय का कांसेप्ट लाया जा रहा है।
प्राइवेट सेक्टर से बढ़ रहा एजुकेशन : रवीन्द्र जायसवाल
चीफ गेस्ट यूपी के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मिनिस्टर रवीन्द्र जायसवाल ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि आईनेक्स्ट ने शहर ही नहीं पूरे पूर्वांचल को एक मंच पर लाकर सम्मान देने का जो कार्य किया है वह काफी सराहनीय है। जो बच्चे पढऩे के इच्छुक हैं, उन्हें जानकारी मिल रही है। जो लोग कैंपस के अंदर जुड़े हुए हैं, उनको भी इसका लाभ मिल रहा है। जो प्राइवेट सेक्टर के लोग एजुकेशन में हैं, उनसे भारत में एजुकेशन का परसेंट काफी बढ़ा है। भारत की आबादी के अनुसार मात्र 15 परसेंट ही लोग पढ़ाई कर रहे हैं। चाहे स्किल सेक्टर हो या फिर हायर एजुकेशन। चाहे टेक्नालॉजी के क्षेत्र में हो, भारत की आबादी के अनुसार 15 परसेंट लोग ही एजुकेट हो पा रहे हैं। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर के कार्यों को सराहा और कहा कि इनकी वजह से एजुकेशन का फील्ड बढ़ रहा है.