गर्मी के चलते बिजली की जबरदस्त डिमांड से विभाग का बजट बिगड़ा अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद एक्टिव हुआ महकमा


वाराणसी (ब्यूरो)भीषण गर्मी के चलते बिजली की जबरदस्त डिमांड ने विभाग का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में करीब 20 हजार बड़े बकायेदारों पर चाबुक चलाने की तैयारी की जा रही है। विभाग उनकी बिजली गुल करने वाला है। हालांकि इससे पहले बकाया वसूली हाइपरलिंक सिस्टम से की जाएगी। इस लिंक में उपभोक्ता का नाम, पता, बकाया राशि समेत पूरा डिटेल होगा। बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा लिंक को टच करते ही बड़े बकायेदारों के पास फोन चला जाएगा। बकाया जमा करने के लिए हिदायत दी जाएगी। यह हिदायत सिर्फ तीन बार दी जाएगी। इसके बाद बकाया अगर नहीं जमा करते हैं तो कनेक्शन को काट दिया जाएगा.

25 हजार से ज्यादा बकाया

अधिकारियों के निर्देश के बाद महकमा सक्रिय हो गया है और पहली बार हाइपरलिंक व्यवस्था अपनाते हुए बकायेदारों को फोन किया जा रहा है। इसमें वे बकायेदार शामिल हैैं, जिन पर 25 हजार व अधिक बकाया है। ऐसे बकायेदारों को बिजली विभाग द्वारा समय देने के बाद भी वह अपना बकाया नहीं जमा करते हैं तो उनकी बिजली काट दी जाएगी। फिलहाल छोटे बकायेदारों पर सख्ती नहीं की जाएगी.

बिजली विभाग का बजट बिगड़ा

पहले से ही लाइनलॉस एवं बकाया के चलते घाटे में चल रहे बिजली विभाग पर लगातार खराब हो रहे उपकरणों की मरम्मत एवं अधिक बिजली खर्च बढऩे से सारा सिस्टम गड़बड़ा गया है। कम वसूली होने से राजस्व में कमी की दोहरी मार अलग पड़ रही है.

क्या है हाइपरलिंक सिस्टम

बिजली विभाग 25 हजार से ऊपर के बकायेदारों को पहली बार हाइपरलिंक सिस्टम से अवगत कराया जा रहा है। सभी उपकेंद्रों को हाइपरलिंक सूची भेजी गई है। इसमें उपभोक्ता का नाम, बकाया, फोन नंबर, विद्युत कनेक्शन की कैटेगरी, क्षमता आदि का विवरण दिया गया है। अधिकारियों द्वारा मोबाइल में उस सूची में दर्ज फोन नंबर को क्लिक करते ही सीधे उपभोक्ता को कॉल चला जाएगा। ऐसी व्यवस्था से कम समय में अधिक से अधिक बकायेदारों को कम समय तक फोन कर उनके बकाया की जानकारी देने में आसानी हो रही है.

इन बकायेदारों की कटेगी बिजली

दो किलोवाट के वाणिज्यिक एवं 10 किलोवाट के उपर के कनेक्शन के 25 हजार से अधिक रुपये के बकाया वालों की बिजली काटी जाएगी। विभाग भी गर्मी को देखते हुए थोड़ी नरमी बरत रहा है। लेकिन, बकाया नहीं जमा किया तो इस बार बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है.

प्रत्येक दिन का फीडबैक

सर्किल के अधिकारी अपने क्षेत्र के अधीनस्थों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके प्रत्येक दिन का फीडबैक ले रहे हैं कि कितने बकाएदारों को फोन किया गया है। किसने जमा किया और किसने जमा नहीं किया। किसका कनेक्शन काटा गया है या काटा जाएगा। प्रत्येक दिन इसकी जानकारी ली जा रही है.

उपभोक्ताओं की संख्या

2,00000

सर्किल-1

2,50000

सर्किल-2

20,000

बड़े बकायेदार

बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अवगत कराया जाएगा। इसके लिए हाइपरलिंक से फोन किया जाएगा। अवगत कराने के बाद भी बकाया नहीं जमा करते हैैं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा.

अनिल वर्मा, अधीक्षण अभियंता सर्किल-1

Posted By: Inextlive