तेज हवाएं चलते ही शहर के कई इलाकों में पांच घंटे तक की हुई कटौती यही नहीं एक ही दिन में कई ट्रांसफार्मरों के भी जलने की आई सूचना कई इलाकों में हाईटेंशन वायर भी टूटकर सड़कों पर गिर गए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन व्यवस्था को सुधारने में लगे रहे

वाराणसी (ब्यूरो)पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को आंधी के साथ हुई बारिश ने मौसम तो सुहावना कर दिया, लेकिन इस दौरान बिजली विभाग के दावों की हवा निकल गई। शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गायब रही तो हाईटेंशन तार खंभों से टूटकर सड़कों पर नजर आए। यही नहीं कई ट्रांसफार्मरों के जलने की सूचना भी आई। कुल मिलाकर पूरे दिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिजली की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में ही लगे रहे। इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में लोग बिजली-पानी के लिए परेशान होते रहे.

जले ट्रांसफार्मर, गिरे पोल

बारिश होने के कारण शुक्रवार को दशाश्वमेध के कोदई पुलिस चौकी के पास विद्युत के खंभे में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां लगा ट्रांसफार्मर भी इनकी चपेट में आ गया और देखते ही तेज लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को दी और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.

पांच घंटे तक कटौती

बारिश के कारण शहर के महमूरगंज, लहरतारा, मडुंआडीह, अर्दली बाजार, पांडेयपुर, खजुरी, नई बस्ती, हुकुलगंज, चौकाघाट, लहुराबीर, गोदौलिया में बिजली गुल रही। इसकी वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़़ा। गनीमत यही रही कि मौसम सुहावना होने के कारण अधिक दिक्कत नहीं हुई, लेकिन पानी के लिए लोग परेशान रहे.

सड़को पर गिरे वायर

तेज आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ की डालियां बिजली के हाईटेंशन वायरों पर गिरने से वायर टूटकर सड़कों पर गिर गए। इसके कारण संबंधित इलाको में कई घंटे तक आवागम प्रभावित रहा। पिपलानी कटरा में पेड़ की डाल गिरने से काफी देर तक हाईटेंशन वायर सड़क पर पसरा रहा.

पेयजल के लिए दिक्कत

जिन इलाको में बिजली गायब रही, उन इलाकों में लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। पिपलानी कटरा से लेकर मढ़ौली तक लोगों को पानी नहीं मिलने से परेशान रहे।

बारिश के कारण जिन भी इलाको में विद्युत सप्लाई की शिकायतें आ रही हैं उन इलाको में शटडाउन लेकर कार्य करवाया जा रहा है.

अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम

जिन इलाको में ज्यादा डैमेज की सूचना मिल रही है उन इलाको में शटडाउन लेकर कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही ट्राली ट्रांसफार्मरों की मदद से सप्लाई शुरू की जा रही है.

अनिल कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता, सर्किल द्वितीय

जिन भी इलाको में वायर टूटने की जानकारी मिली है, वहां की डालियों को हटवाते हुए ट्रैक्टर की मदद से लाइन को खिंचवाया जा रहा है। जल्द ही सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

विजयराज सिंह, अधीक्षण अभियंता, सर्किल ग्रामीण

Posted By: Inextlive