Varanasi news: दो घंटे की बारिश और पानी-पानी शहर
वाराणसी (ब्यूरो)। बंगाल की खाड़ी से आई नमी के कारण मंगलवार को पूरे दिन कई चक्रों में बारिश हुई। पूरे दिन बादल छाए रहे, इसके कारण औसत तापमान .5 डिग्री नीचे गिर गया। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दो व तीन मार्च को फिर बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ में गड़बड़ी कश्मीर पहुंच चुकी है, जिसे पूर्वांचल पहुंचने में तीन दिन लग सकते हैं।
घट गया टेंपरेचर
बाबतपुर मौसम कार्यालय के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम था। बादल होने की वजह से ठंड बढ़ गई। बीएचयू के भूभौतिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ठंड में वृद्धि होगी। सोमवार को औसत तापमान 20 डिग्री के ऊपर था लेकिन मंगलवार को 19.5 डिग्री दर्ज किया गया है। बादल की वजह से मौसम में गरमाहट नहीं महसूस हो रही है।
सब स्टेशन पर गिरी बिजली, आपूर्ति ठप
बारिश के बीच मंगलवार दोपहर फूलपुर स्थित अनमोल पाली क्लिनिक के पास बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक इंसुलेटर पंचर हो गए। इससे गजोखर विद्युत स्टेशन से ङ्क्षपडरा विद्युत उपकेंद्र पर आने वाली आपूर्ति बंद हो गई। ङ्क्षपडरा तहसील व ङ्क्षपडरा उपकेंद्र से जुड़े सैकड़ों गावों की आपूर्ति ठप हो गई। जेई सर्वेश कुमार ने बताया कि इंसुलेटर बदलने का काम जारी है.