Varanasi news: मोदी मूवमेंट : बनारस में गरमाया अंगवस्त्रम का कारोबार
वाराणसी (ब्यूरो)। मार्केट में मोदी मूवमेंट का गजब जलवा देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के बनारस में 13 मई को रोड शो की सूचना पर मार्केट में फूल, अंगवस्त्र और टोपी का जबरदस्त कारोबार हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने में 50 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है और चुनाव तक यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। दरअसल, मार्केट में गेरुआ दुपट्टा, टोपी, पर्दा और बैनर, झंडा की डिमांड बनी हुई है। यही नहीं रोड शो को देखते हुए फूलमंडी में गुलाब की पंखुडिय़ों की डिमांड बढ़ गई है.
अयोध्या के बाद फिर बढ़ा कारोबार
अंगवस्त्रम का कारोबार करने वाले मनोज जायसवाल का कहना है कि 22 अप्रैल को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के समय झंडा, बैनर, टोपी और अंगवस्त्रम की डिमांड थी। अब पीएम मोदी के रोड शो और कार्यक्रम के दौरान डिमांड बढ़ी है.
पूर्वांचल के जिलों में सप्लाई
पूर्वांचल के जिलों से भी डिमांड आ रही है। यही नहीं यूपी से सटे बिहार के जिलों के भी लोग यहां से अंगवस्त्रम, बैनर और झंडा खरीदकर ले जा रहे हैैं। अभी हाल ही में जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, भदोही में बल्क में अंगवस्त्रम, टोपी और गेरुआ पर्दा भेजा गया है.
50 करोड़ का कारोबार
कारोबारी मनोज जायसवाल का कहना है कि रोड शो और रैलियां करने के लिए गेरुआ अंगवस्त्र, टोपी और पर्दा की डिमांड खूब आ रही है। अब तक 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है। अभी 1 जून तक चुनाव होना है, ऐसे में जगह-जगह रैलियां होनी है। इसके चलते डिमांड अभी और बढ़ेगी। कई जिलों के ग्राहकों द्वारा आर्डर पर अंगवस्त्रम को तैयार किया जा रहा है। डिमांड के अनुसार सप्लाई देना कठिन हो रहा है.
गुजरात से आता है कपड़ा
गुजरात के सूरत से मुख्य रूप से पर्दा एवं दुपट्टे का कपड़ा आता है। बनारस में ही इतनी डिमांड हो चुकी है कि वहां से समय पर सप्लाई नहीं हो पा रही है। व्यवसायी की मानें तो एडवांस पेमेंट देने पर ही किसी तरह माल मिल रहा है। लगातार मिल रहे आर्डर को पूरा करना मुश्किल हो जा रहा है। मई माह भर में 10 करोड़ से अधिक का और कारोबार होने की उम्मीद है.
इन जिलों से है आर्डर
बनारस के अतिरिक्त बिहार के सासाराम, बक्सर, प्रयागराज, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर आदि जिलों से खरीदार यहां पर आ रहे हैं। इन जगहों पर कबीरचौरा, राजादरवाजा, नारियल बाजार, ठठेरी बाजार, विश्वनाथ गली समेत कई मुहल्लों से सप्लाई हो रही है। अंगवस्त्रम 50 से लेकर 300 रुपये में उपलब्ध है। अंगवस्त्रम की कीमत साइज के अनुसार तय होती है.
खत्म हो गई गुलाब की पंखुडी
पीएम मोदी के रोड शो में पुष्पवर्षा करने के लिए फूलमंडी इंग्लिशिया लाइन और बांसफाटक में जबरदस्त पंखुडिय़ों की खरीदारी हुई। आम दिनों में जहां यह 200 रुपए किलो की दर से बिक रहा था, वहीं इन दिनों 400 से 500 रुपए किलो की दर से बिका। डिमांड इतनी अधिक रही कि सप्लाई कम पड़ गई.
फैक्ट एंड फीगर
50
से लेकर 300 रुपये में अंगवस्त्रम
50
से लेकर 100 रुपये में टोपी
100
रुपए मीटर से लेकर 200 तक पर्दा
गेरुआ अंगवस्त्रम हो या फिर टोपी, पर्दा, बैनर सबकी जबरदस्त डिमांड बनी हुई है। चुनाव तक 50 करोड़ का कारोबार हो चुका है। अभी मतदान बाकी है.
मनोज जायसवाल, अंगवस्त्रम कारोबारी
अंगवस्त्रम पर ऊं नम: शिवाय और राम लिखे मैटर की काफी डिमांड है। रैली, रोड शो में शामिल होने के लिए पूर्वांचल के जिलों से डिमांड आ रही है.
शैलेष सिंह, कारोबारी