बनारस के सप्तसागर दवा मंडी का सीवर चोक हो जाने से कटरे और दुकानों में घुसा बदबुदार पानी


वाराणसी (ब्यूरो)रातभर की बारिश में सप्तसागर दवा मंडी के कटरे में रखे दस लाख की जीवन रक्षक सीवर में खराब हो गया। सुबह जब दवा कारोबारी दवा की दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखकर हाय तौबा करने लगे। कहने लगे अगर सीवर साफ किया गया होता तो आज कटरे के नीचे पानी घुसता। नुकसान का खामियाजा दवा कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है.

मंडी का सीवर चोक

सप्तसागर दवा मंडी का सीवर चोक होने की वजह से रविवार को देर शाम शुरू हुई बारिश रातभर होती रही। इसके चलते दवा मंडी के कटरे में पानी घुस गया वहां लाखों रुपए रखी दवाएं बर्बाद हो गयी। दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि यह नगर निगम और जल कल के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। अगर समय से पहले सीवर को साफ कर दिया जाता तो यह दिक्कत नहीं होती.

दुकानों में घुसा पानी

सप्तसागर मंडी की आधा दर्जन से अधिक दुकानों में सीवर का पानी घुस जाने से पूरा कटरा बदबू मार रहा है। कटरे के अंदर रखी लाखों रुपए की दवाएं सब खराब हो गयी है। कार्टन में रखी टैबलेट, सीरप के पैकेट सीवर के पानी में पड़ा-पड़ा गल गया। दवा कारोबारियों का कहना था कि जो सफाई सोमवार को की गयी वहीं अगर पहले कर दी गयी होती तो आज यह नुकसान नहीं होता.

सीवर के पानी में लाखों रुपए की दवाएं खराब हो गईं। इसका हर्जाना विभाग तो दे नहीं पाएगा। इसका खामियाजा दवा कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है.

संजय सिंह, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति

कटरे की सफाई करा दी गयी है। सीवर की सफाई करा दी गयी है। अब पानी नहीं भरेगा। मैदागिन के आसपास के क्षेत्र के सीवर की सफाई करा दी गयी है.

विजय नारायण मौर्य, जीएम जलकल

Posted By: Inextlive