डॉ. श्रेया को बीएचयू रेडियोथेरेपी विभाग का गोल्ड
-विभाग के एमडी कोर्स में डॉ। श्रेया सिंह ने किया है टॉप
आइएमएस, बीएचयू के रेडियोथेरेपी एंड रेडिएशन मेडिसिन विभाग के एमडी की छात्रा डॉ। श्रेया सिंह ने टाप किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा। पहली बार इस विभाग में फाउंडर एमडी टापर प्रो। कुल्लुरी सुब्रमण्यम के नाम पर मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जाएगा। श्रेया के पिता डॉ। एसके सिंह मऊ में बाल रोग विशेषज्ञ हैं। मामा प्रो। एसके सिंह वरिष्ठ इंडोक्राइनोलाजी एवं माडर्न मेडिसिन, आइएमएस-बीएचयू के डीन हैं। विभाग में छह छात्र-छात्राओं ने एमडी की परीक्षा पास की है, जिसमें डा। श्रेया का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। रेडियोथेरेपी एंड रेडिएशन मेडिसिन विभाग में भी हर्ष है। विभाग के प्रो। सुनील चौधरी ने बताया कि प्रो। कुल्लुरी सुब्रमण्यम मेमोरियल गोल्ड मेडल अभी जारी नहीं किया गया है। इसका प्रस्ताव बनाकर विवि प्रशासन को भेजा गया है। एकेडमिक काउं¨सल से अभी पास होना बाकी है। अगर सारी प्रक्रिया पूरी हो गई तो संभवत: अक्टूबर में आयोजित कार्यक्रम में यह मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके बाद इस विभाग से भी गोल्ड मेडल की शुरुआत हो जाएगी।