मिशन एडमिशन स्कूलों में दाखिले के लिए जद्दोजहद शुरू दाखिले को लेकर सीबीएससी स्कूलों में शुरू हुई प्रक्रिया स्कूल संचालकों ने अपने-अपने स्तर से की तैयारी मार्च से अप्रैल माह के अंत तक स्कूलों में होगा बच्चों का एडमिशन

वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड का रिजल्ट अभी आने में समय है, फिर भी सीबीएसई स्कूलों में दाखिले के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। एक अप्रैल से स्कूलों में शुरू होने वाले नए सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीबीएसई स्कूलों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां पूरी ली है। कोई माक्र्स के आधार पर दाखिला बच्चों का लेंगे तो कोई टेस्ट में 70 परसेंट अंक लाता है तो उसका दाखिला करेंगे। फिलहाल शहर के करीब 165 सीबीएसई स्कूलों में करीब 60 परसेंट स्कूल ने टेस्ट में 50 परसेंट अंक के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनाई है तो वहीं करीब 40 परसेंट स्कूल क्लास में जितनी सीट उपलब्ध रहेगी उतना एडमिशन लेंगे। विभिन्न स्कूलों में जहां आवेदन प्रक्रिया अगले महीने शुरू होगी तो वहीं कुछ में आवेदन प्रक्रिया को विराम लगा दिया गया है। वहां पर आवेदन के अनुसार दाखिला प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल स्कूलों ने कहा कि सीट बचने पर सभी बच्चों के एडमिशन लिए जाएंगे.

नर्सरी से एलकेजी में दाखिले की प्रक्रिया

पिछले साल सीबीएसई स्कूलों ने नर्सरी से एलकेजी में दाखिला की प्रक्रिया को काफी आसान रखा था। इस बार भी वैसे ही प्रक्रिया को अपनाएंगे। जितने बच्चे आएंगे उनकी एक्टिविटी देखेंगे और उनका दाखिला लेंगे। उनसे कोई टेस्ट नहीं लिया जाएगा। ऐसा शहर के सभी सीबीएसई स्कूलों ने तैयारी की है। दाखिले के दौरान सिर्फ बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा.

क्लास 1 से लेकर 5 तक टेस्ट नहीं

सीबीएसई बोर्ड के कई स्कूल क्लास 1 से लेकर 5 तक बिना टेस्ट के ही आधार पर एडमिशन लेंगे, वहीं कई ऐसे हैं जो बच्चों का नालेज टेस्ट करेंगे। ओरल जीके पूछने के बाद जो सही जवाब देगा उनका एडमिशन करेंगे। इसके अलावा कई स्कूलों ने दाखिले के लिए सीधी प्रक्रिया अपनाई है। उनका कहना है कि पांच तक के बच्चों का एडमिशन बिना टेस्ट का ही ले लेंगे.

5 से 11 तक के बच्चों का लेंगे टेस्ट

शहर के सीबीएसई, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूलों के अलावा हैप्पी मॉडल स्कूलों में क्लास 5 से लेकर 11 तक टेस्ट लेंगे। इसके लिए सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में 19 मार्च को टेस्ट होगा। सनबीम में 10 मार्च से टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो अप्रैल तक चलेगा। जैसे-जैसे बच्चे एडमिशन के लिए आते हैं उनका टेस्ट लेकर दाखिला लिया जा रहा है। वही हैप्पी माडल स्कूल में एडमिशन टेस्ट शुरू हो चुका है। वहां भी नर्सरी से लेकर क्लास 11 तक अप्रैल के अंत तक दाखिला चलेगा। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू है.

पहले आओ, पहले पाओ

सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों में करीब दस हजार से ज्यादा अभिभावक प्राइमरी में दाखिले की लाइन में हैं, जिसमें सबसे ज्यादा होड़ नर्सरी में दाखिले को लेकर है। इन स्कूलों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बच्चों के दाखिले होंगे। ऐसे में प्रवेश-पत्र खरीदने और फीस प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने के लिए अभिभावक स्कूलों में सुबह से दोपहर तक पहुंच रहे हैं.

स्कूलों में हेल्प डेस्क की व्यवस्था

स्कूलों में हेल्प डेस्क की व्यवस्था के साथ ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा की गई है। हेल्प डेस्क पर विद्यार्थियों से जुड़ी सभी जानकारी दी जा रही है। अभिभावकों के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों रूप में सुविधा उपलबध की गई है.

ये हैैं आंकड़े

165 सीबीएसई स्कूलों की संख्या

60 परसेंट स्कूलों में होंगे टेस्ट

40 परसेंट स्कूलों में मेरिट पर एडमिशन

अभिभावक ये दस्तावेज साथ लाएं

-ब'चे के मूल जन्मप्रमाण पत्र का फोटो कॉपी

-ब'चे की पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ रखें

-ब'चे के अभिभावकों संग पोस्टकार्ड साइज फोटो

-ब'चों का आधार कार्ड की कॉपी

-अभिभावकों को एड्रेस प्रूफ की

एडमिशन की प्रक्रिया स्कूलों में शुरू हो चुकी है। नर्सरी और एलकेजी के बच्चों का एडमिशन जीके आधार पर लिया जा रहा है। क्लास 5 से 11 तक के बच्चों का टेस्ट 19 मार्च को होगा.

दीपक बजाज, चेयरमैन, सेठ एमआर जयपुरिया

अभी कई स्कूलों में एग्जाम चल रहा है। एनुअल एग्जाम के बाद एडमिशन का जोर पकड़ता है। 25 मार्च के बाद नया सेशन शुरू होगा। तब मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा। अभिभावक परेशान न हों, सभी बच्चों का दाखिला लिया जाएगा.

दीपक मधोक, चेयरमैन, सनबीम ग्रुप

दाखिले की प्रक्रिया तो जनवरी से ही शुरू हो जाती है, लेकिन मार्च बाद नया सेशन शुरू होता है। ऐसे में गार्जियंस ज्यादा बच्चे के दाखिले को लेकर परेशान होते हैं। सभी बच्चों का प्राथमिकता के तौर पर एडमिशन लिया जाएगा.

प्रवीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, हैप्पी मॉडल स्कूल

Posted By: Inextlive