नाव पर सवार होकर गंगा में निहारेंगे डाल्फिन के करतब
डॉल्फिन दिवस पर मारकंडेय महादेव घाट से गंगा-गोमती संगम तक गांगेय डॉल्फिन जलज सफारी की होगी शुरुआत
डॉल्फिन दिवस पर सोमवार को मारकंडेय महादेव घाट से लेकर गंगा-गोमती संगम तक गांगेय डॉल्फिन जलज सफारी की शुरूआत होने जा रही है। इसके तहत पर्यटक गंगा में डॉल्फिन की अठखेलियों का लुत्फ उठा सकेंगे, वहीं दूसरी ओर बनारस के आंचलिक नाविकों को भी अब रोजगार का अच्छा साधन मिल सकेगा। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी के हाथों होगा। गंगा प्रहरी नागेंद्र निषाद ने बताया कि बोटमैन पर्यटकों व वाटर एडवेंचर करने वालों को डॉल्फिन के संरक्षण व जीवन के बारे में गाइड करेंगे। लोग चौबेपुर से आठ किलोमीटर दूर गंगा की तरफ चलने पर मारकंडेय महादेव मंदिर से सुबह नौ बजे के बाद इस सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। भारतीय वन्य जीव संस्थान की सुनीता रावत ने बताया कि शुभारंभ के बाद अन्य कई और भी नावें चलाई जाएंगी जिससे बड़े स्तर पर आए लोग गंगा सफारी का अनुभव उठा पाएंगे। इस क्षेत्र को अब इको टूरिज्म से जोड़ा जा रहा है जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
गंगा-गोमती संगम पर सक्रियतागंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने बताया कि ढंकवा से लेकर गंगा और गोमती के संगम तक डॉल्फिन की सक्रियता सबसे ज्यादा देखी जाती है, क्योंकि जहां पर जलधाराएं आपस में टकराती हैं, वहां पर इनके पाए जाने की संभावना काफी रहती है। वहीं राजघाट से लेकर मणिकर्णिका तक पानी की गहराई लगभग 30 मीटर की है और डॉल्फिन हमेशा गहराई में रहती हैं इसलिए इस ओर लगभग 60 से 70 डॉल्फिन सैर करती रहती हैं, जबकि डॉल्फिन प्वाइंट ढंकवा में ही है।