-गंगा में डॉल्फिन की काउंटिंग हुई पूरी, इलाहाबाद से कैथी तक 269 'सूंस' हुई रिकॉर्ड

-गैंगेटिक डॉल्फिन का संरक्षण करने वाली संस्था विकास और शिक्षण समिति का हुआ सम्मान

VARANASI

गंगा में डॉल्फिन सूंस की गिनती शुक्रवार को पूरी कर ली गयी और शनिवार को रिपोर्ट में सामने आया कि गंगा में सूंस की संख्या में पिछली गिनती के मुकाबले इस बार बढ़ोतरी हुई है। गैंगेटिक डॉल्फिन के संरक्षण के लिये काम करने वाली काशी की संस्था विकास और शिक्षण समिति को शुक्रवार को लखनऊ में सम्मानित किया गया। समिति के सचिव डॉ। राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार कैथी से इलाहाबाद के बीच गंगा में क्ख्भ् किलोमीटर के दायरे में तीन दिन के भीतर ख्म्9 डॉल्फिन रिकॉर्ड की गई। समिति डॉल्फिन की गणना के लिये 'मेरी गंगा मेरी सूंस' अभियान में भी शामिल रही।

यूपी में क्,ख्म्फ् डॉल्फिन

पूरे यूपी में पांच से सात अक्टूबर तक गंगा में डॉल्फिन की गणना की गई। इस दौरान क्,ख्म्फ् डॉल्फिन की संख्या रिकॉर्ड हुई। जबकि ख्0क्ख् में हुई काउंटिंग में इनकी संख्या म्7क् ही थी। हालांकि इस गिनती को बीच में ही रोक दिया गया था। काउंटिंग के लिए फ्,फ्भ्0 किलोमीटर गंगा को कवर किया गया।

Posted By: Inextlive