डॉक्टर्स दे रहे स्मार्ट वाच पहनने की सलाह ताकि हेल्थ अपडेट्स की रहे जानकारी मोबाइल युग में भी अपनी खूबियों की वजह से यंगस्टर्स की पसंद बन गया स्मार्ट वाच


वाराणसी (ब्यूरो)इस समय ऑफिस, कॉलेज हो या ट्रैवलिंग, जो भी कलाई दिख रही उसमें से अधिकतर में स्मार्ट वाच देखने को मिल जाती है। जबकि एक समय ऐसा भी था जब मोबाइल आने के बाद लोगों ने वाच पहनने का ट्रेंड ही छोड़ दिया था। हाल ये था कि वाच बनाने वाली कई कंपनियां या तो बंद हो गईं या उसकी कगार पर पहुंच गईं। लेकिन मार्केट में आने के बाद से एक बार फिर स्मार्ट वाच ने लोगों की कलाई पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। इसका कारण ये है कि ये फैशनेबल दिखने के साथ ही हमारी हेल्थ से जुड़ी कई जानकारियों का श्रोत भी बन रहा है। यही वजह है कि अब डॉक्टर्स भी स्मार्ट वाच पहनने की सलाह दे रहे हैं। स्मार्टवॉच आपके कदम, खर्च की गई कैलोरी, हार्ट बीट और यहां तक की आपकी नींद को भी ट्रैक करती हैै।

वाच में कई एप्लीकेशन

स्मार्ट वाच का मतलब एक डिजिटल घड़ी से है, जो नई टेक्नोलॉजी से बनी है। यह स्मार्ट वाच समय दिखाने के साथ ही आपके और कई काम आसान बनाती है। यह एक पोर्टेबल गैजेट की तरह होती है और साथ ही आपको इसमें फोन की तरह टच स्क्रीन मिलती है। आप इसे अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। कई एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैं, जिसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रेकर, आदि शामिल हैं।

मार्केट में बढ़ी डिमांड

मार्केट में इसकी खूब डिमांड है। स्मार्टवॉच में आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जिससे ये आपको आपके काम की समय-समय पर सूचना देती रहती है। यह आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करती है। उदाहरण के लिए आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं कि रात को 9 बजे मुझे दवाई लेनी है। ठीक समय पर ये आपको याद दिला देगी.

स्मार्ट वाच के फायदे

1- आप कॉल अथवा मैसेज करने के लिए सिम कॉर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2- आप इसे ब्लूटूथ डिवाइस या फिर अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

3- आपकी फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करने का फीचर भी होता है। ये गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है, जिससे आप अपनी आवाज के जरिये वॉच को निर्देश दे सकते हैं.

4- स्मार्ट वाच को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं, इससे फोन कॉल्स, मैसेज और सूचनाएं मैनेज कर सकते हैं.

5- स्मार्ट वाच आपकी हार्ट बीट ओर आपने कितनी कैलोरी बर्न की इसका माप करने में भी सक्षम होती है। फिटनेस ट्रैकिंग का फीचर भी होता है.

6- यह आपकी गतिविधियों को ट्रैक करती है। इससे आप पता लगा सकते हैं कि आप कितने कदम चले.

7- सभी स्मार्टवॉच में कैलोरी ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, पेडोमीटर जैसे फिटनेस फीचर्स होते हैं.

स्मार्ट वाच हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारी हमें देती है। यह लोगों को गाइड भी करती है। वॉच आपको हेल्थ से जुड़े जो भी रिजल्ट दे उसे डॉक्टर को जरुर चेक कराएं।

डॉप्रिंयकर शर्मा, हेल्थकेयर प्रोफेशनल

मार्केट में स्मार्ट वाच की बहुत डिमांड है। ज्यादातर लोग अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी रखने के लिए इसे खरीद रहे हैं। अब मार्केट में यह और भी नए फिचर्स के साथ उपलब्ध हैै।

यश जायसवाल, ओनर, मोबाइल शॉप

Posted By: Inextlive