डीएम साहब पीएमओ को शहर की आधी सड़कें खराब मिली हैं
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में हर समय वीआईवी मूवमेंट और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होते हैं। इसे लेकर अक्सर सड़कों की दुर्दशा को लेकर सवाल उठते हैं। सीएम ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था तो प्रशासन ने 95 फीसद काम पूरा होने का भरोसा दिया था। बावजूद इसके शहर की सड़कों की हालत सुधर नहीं रही है। पांडेयपुर में सड़क उखड़ी हुई तो कचहरी चौराहे, पुलिस लाइन-हुकुलगंज व नई बस्ती इलाके की सड़क के टूटने व बने गड्ढों से आवागमन में मुश्किलें हो रही हैै। शहर की खराब सड़कों और जनता की परेशानियों का संज्ञान पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की टीम ने लिया है। टीम ने शहर की 186 सड़कों की सूची बनाकर डीएम एस राजलिंगम के पास भेजी है। सभी खराब सड़कें खराब व गड्ढायुक्त हैं। डीएम ने सभी विभागों को सूची भेजकर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही एडीएम सिटी गुलाब चंद को प्रभारी नामित करके सड़कों को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी दी है। एडीएम सिटी पूरे मामले की निगरानी करके रिपोर्ट भी देंगे.
सड़कों का सर्वे करायाखराब व गड्ढायुक्त सड़कों से शहरवासियां की परेशानी का मामला पीएम के संसदीय कार्यालय के पास आया था। इसी का नतीजा रहा कि संसदीय कार्यालय से टीम बनाई गई, फिर अलग-अलग क्षेत्रों की सड़कों का सर्व कराया गया। पीएम के संसदीय क्षेत्र से संबंधित वाराणसी कैंट, उत्तरी, दक्षिणी, रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की खराब सड़कां की फोटो खींचवाकर तैयार की गई। इसमें लिखा गया कि कहां से कहां तक की सड़कों खराब हैं। इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन में दिक्कतें हो रही है। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। तमाम सड़कें ऐसी मिली, जहां पेयजल की पाइप लाइनें फटी है। इससे सड़कें खराब हो गई हैं। इन सड़कों को जल्द ठीक कराने की जरूरत है। अब जिला प्रशासन सक्रियता दिखा रहा है। दावा कर रहा है कि जल्द ही सड़कें ठीक करा दी जाएगी.
शहर की खराब सड़कें -ताराधाम कालोनी तुलसीपुर महमूरगंज की मुख्य सड़क - रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सामने और पीछे - पुराना रामनगर रोड छित्तूपुर प्रसादेश्वर महादेव मंदिर के पास - छोटी पटिया बजरडीहा - ब्रिज इंग्लेव कॉलोनी सुंदरपुर - ककरमत्ता मुख्य मार्ग - कालभैरव मंदिर तिराहा से मछोदरी पार्क गड्ढायुक्त प्रमुख सड़कें - कज्जाकपुरा तिराहा से धोबी घाट - हुकुलगंज दैत्रावीर बाबा से लेकर बघवानाला - पांडेयपुर से हुकुलगंज तक जाने वाली सड़क - खजुरी कालोनी जाने वाली सड़क - सिकरौल पोखरा वार्ड-15 जाने वाली सड़क- डीआईजी कालोनी के बगल से जाने वाली सड़क
- भुवनेश्वर नगर कालोनी - अशोक विहार कालोनी - अर्दली बाजार दूध मंडी जाने वाली सड़क - पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर - पांडेयपुर चौराहा - भिखारीपुर से सुंदरपुर - ककरमत्ता से जानकी नगर कालोनी लेन नंबर पांच - रथयात्रा कालिया नगर कालोनी - रथयात्रा से श्रीनगर कालोनी - छोटी पटिया इलाके की सड़क जिन विभागों की सड़क खराब है, उन्हें जानकारी दी गई है। संसदीय कार्यालय से तैयार रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही सड़कों को नये सिरे से निर्माण व मरम्मत कराई जाएगी। उसकी निगरानी भी होगी. गुलाब चंद, एडीएम सिटी