सप्तसागर दवा मंडी में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित राजनी टी कैंपेन में लोकसभा चुनाव पर हुई परिचर्चा


वाराणसी (ब्यूरो)दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के राजनी टी कैंपेन की डिमांड कारोबारियों के बीच बढ़ती ही जा रही है। अपने-अपने उद्योग-धंधे की समस्याओं को रखने के लिए कारोबारी इस मंच की मांग कर रहे हैं। कारोबारियों की डिमांड पर आईनेक्स्ट की टीम शनिवार को पूर्वांचल की थोक दवा मंडी सप्तसागर पहुंची। अपने बीच दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का मंच देखकर दवा के कारोबारी अपने आप को रोक नहीं पाए, कहने लगे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में जो भी प्रत्याशी सत्ता में जाए, वह दवा कारोबारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखे तभी दवा कारोबारी उस प्रत्याशी के बारे में सोचेंगे। फिलहाल दवा कारोबारियों ने जाम, जीएसटी, पार्किंग समेत कई तमाम ऐसे मुद्दे रखे, जिनसे वह प्रतिदिन जूझते हैं.

पूर्वांचल की थोक मंडी में पार्किंग नहीं

सप्तसागर को पूर्वांचल की थोक मंडी का भले ही दर्जा दे दिया गया हो, लेकिन इस मंडी में समस्याओं का अंबार है। एक भी पार्किंग नहीं है। कॉरिडोर बनने के बाद वीवीआईपी मूवमेंट इतना अधिक हो गया है कि सुबह से लेकर शाम तक जाम ही जाम लगा रहता है। लोकसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़े, उनसे हमारी एक ही मांग है कि कॉरिडोर जाने वाले मार्ग पर वीवीआईपी मूवमेंट पर रोक लगाया जाए, जिससे कारोबार डेवलप हो सके.

कॉरिडोर में पार्किंग नहीं

दवा कारोबारियों ने कहा कि 800 करोड़ की लागत से श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना दिया गया, लेकिन कॉरिडोर में वीवीआईपी वाहनों को खड़ा करने के लिए एक भी पार्किंग नहीं बनाई गई है। जो पार्किंग गोदौलिया पर बनाया गया है उसमें सिर्फ दोपहिया वाहन खड़ा होते हैं। इसके अलावा मैदागिन चौराहे स्मार्ट सिटी के तरफ से जो पार्किंग बनाई गई है, उसमें मुर्दा लेकर जो वाहन आते हैं, उससे भरा रहता है.

दवा वाहन खड़ा करने को स्पेस नहीं

दवा कारोबारियों ने कहा कि दवा लेकर कोई वाहन आता है तो उसे खड़ा करने के लिए कोई जगह ही नहीं है। न ही सप्तसागर मंडी के अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो कारोबारियों की समस्या पर ध्यान दें और शहर के सुगम ट्रैफिक को सुधारने में मदद करे.

जीएसटी ने किया बेड़ा गर्क

ऑनलाइन ने तो दवा सेक्टर को खराब कर ही दिया है। रही-सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी है। जीएसटी के नोटिस ने कारोबार का बेड़ा गर्क कर दिया है। आज हर कारोबारी जीएसटी और दवा कारोबार में नए-नए नियमों से परेशान है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

टाउनहाल में बने तीन मंजिला पार्किंग

राजनी टी के मंच पर दवा कारोबारियों ने सरकार से मांग की है कि टाउनहाल मैदान में अंडर ग्राउंड पार्किंग को बनाया गया है, लेकिन हमेशा वाहनों से फुल रहता है। पार्किग के ऊपर पार्क बनाया जा रहा है, जोकि उचित नहीं है। टाउनहाल मैदान के सामने कंपनी गार्डेन सबसे बड़ा पार्क है, इसलिए उसके सामने पार्क बनाने का कोई औचित्य नहीं है। तीन मंजिला पार्किंग बनाने का जो कार्य करेगा, दवा कारोबारी उसी को वोट करेंगे.

फस्र्ट वोटर

तर्श यादव ने कहा कि इस बार वह पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रयोग करेंगे। वोट डालने के लिए काफी उत्सुक हैं। उनका कहना है कि एजुकेशन के बाद लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। यह सबसे बड़ा मुद्दा है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सरकार को फीस कम करना चाहिए। यह सभी यंगस्टर्स की डिमांड है। रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएं। अगर ऐसा घोषणा पत्र कोई भी पार्टी लाती है तो यंगस्टर्स उसे ही वोट करेंगे। काशी में विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है। शासन हो या फिर प्रशासन सबसे एरिया वाइज टोटो का संचालन निर्धारित करें, जिससे आने वाले टूरिस्टों को राहत मिले.

मेरा मुद्दा

-टाउनहाल मैदान में पार्क की जगह पार्किंग बनाई जाए

-वीवीआईपी गाडिय़ों कोखड़ा करने के लिए कॉरिडोर में पार्किंग बनाया जाए

-वीवीआईपी वाहनों से मैदागिन से लेकर पूरा रास्ता रहता है जाम

-सप्तसागर मंडी में चूना वाली गली को अतिक्रमण मुक्त किया जाए

-जीएसटी में आ रही विसंगतियों को दूर किया जाए

-कारोबार में इंस्पेक्टर राज को खत्म किया जाए

व्यापारियों ने गिनाया मुद्दा

-आनलाइन कारोबार से खत्म हो रही दवा की विश्वसनीयता

-ऑनलाइन कारोबार पर रोग लगाने वाला प्रत्याशी होना चाहिए

-दवा कारोबार की विसंगतियों को दूर करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे

-प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो शहर के जाम से निजात दिला सके

-दवा कारोबारियों की समस्या जो दूर करेगा, उसी को वोट करेंगे

दवा कारोबार में इंस्पेक्टर राज हावी है। इसको सरकार को गंभीरता से दूर करना चाहिए। इससे हर दवा कारोबारी पीडि़त है.

संजय सिंह

जीएसटी में आज इतना अधिक विसंगतियां हैं कि हर कारोबारी इससे परेशान है। एक हजार से अधिक एमेंडमेंंट हो चुका है। इसके बाद भी राहत नहीं है.

अनिल शाह

वीवीआईपी वाहनों को खड़ा करने के लिए कॉरिडोर में पार्किंग बनाया जाए जिससे मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक जाम लगा रहता है, वह कम हो.

विनोद यादव

प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो शहर की समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो। आज शहर में चलना दूभर हो गया है। हर गली-हर मुहल्ले में टोटो भरा पड़ा है.

शैलेष कुमार

दवा में ऑनलाइन कारोबार का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए। बिना सोचे-समझे ऑनलाइन से दवा मंगवा रहे हैैं यूथ.

सुनील कुमार गुप्ता

सप्तसागर मंडी में जो दवाएं आती हैं, उस गाड़ी को खड़ा करने के लिए जगह तक नहीं है। प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो शहर में जाम की समस्या को दूर कर सके.

मनी तोलानी

शहर का विकास करने वाला प्रत्याशी होना चाहिए। इस समय शहर में कोई भी कारोबार करना मुश्किल हो गया है। दवा मंगाने के लिए सोचना पड़ता है.

अभय गोयल

सप्तसागर पूर्वांचल की थोक मंडी है। सुविधाओं के नाम पर टोटा है। चुनाव के दौरान सभी वादा करते हैं कि जीत के बाद समस्या को दूर कर देंगे। बाद में कोई आता नहीं है.

अशोक सिंह

Posted By: Inextlive