महाशिवरात्रि पर नहीं होगी भक्तों को दिक्कत सफाई कर्मी दो किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र को चमकाने का काम करेंगे


वाराणसी (ब्यूरो)महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के एरिया में साफ-सफाई के लिए नगर निगम ने 300 सफाईकर्मियों को तैनात किया है। यह सभी सफाई कर्मी दो किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र को चमकाने का काम करेंगे। महाशिवरात्रि पर आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक सफाई

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि सभी सफाईकर्मी मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक सफाई करेंगे। इसके लिए सफाई का अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध तक भी सफाई पर फोकस रहेगा। इसके लिए जोन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। खासकर कोतवाली और दशाश्वमेध जोन के अफसरों से कहा गया है कि वार्ड के अलावा सड़कों पर सफाई पर विशेष ध्यान दें.

शिवालयों और देवालयों के पास सफाई

महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के सभी देवालयों और शिवालयों के आसपास सफाई की जाएगी। जहां सीवर की समस्या है, उसको भी दुरुस्त करने के लिए आदेश दिया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुबह और शाम दोनों समय साफ सफाई की जाएगी। सफाई में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जाएगी। सफाई के चूने का छिड़काव करने के लिए निर्देशित किया गया है.

महाशिवरात्रि पर भक्तों को दिक्कत न हो, इसके लिए तीन सौ कर्मचारियों को सफाई के लिए तैनात किया गया है.

डॉप्रदीप शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive