Varanasi news: शिवनगरी में श्रीराम की धूम
वाराणसी (ब्यूरो)। पूरा देश इन दिनों राम भक्ति में डूब गया है। सभी शहर भगवान राम के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। सभी को इंतजार है तो बस 22 जनवरी का, जब प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएंगी। विश्वनाथ की गलियों में भी इसकी रौनक दिखने लगी है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही लकड़ी से बने राम मंदिर के विभिन्न मॉडल की मांग कई गुना बढ़ गई है। मंदिर के इन मॉडल के अलावा दुकानों में भगवान राम का मुकुट, मूर्ति, और भगवान राम के नाम वाली धातु की अंगूठियां, लॉकेट खूब खरीदी जा रही हैैं। लकड़ी के राम मंदिर के मॉडल में राम जन्मभूमि स्थल पर बने भव्य मंदिर के डिजाइन को दर्शाया गया है। मंदिर में जय श्रीराम भी लिखा हुआ हैै.
राम नाम की वस्तु लोकप्रिय
दुकानदार मोनू ने बताया कि 22 जनवरी आने में समय है पर अभी से ही भगवान राम की वस्तुएं जैसे जय श्रीराम लिखी अंगूठियां, चाबी का गुच्छा, कंगन, धार्मिक मूर्तियां, राम मंदिर सब कुछ तेजी से बिक रहा है। राम के नाम वाली सभी वस्तु इस समय लोकप्रिय है। लकड़ी के राम मंदिर एक से बढ़कर एक डिजाइन में तैयार किए जा रहे हैैं, जिन्हें खरीदने के लिए भीड़ खूब उमड़ रही है। लकड़ी से बने इन मंदिरों में जगह-जगह भगवान राम का नाम लिखा गया है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि आर्डर देकर भी लोग इन मंदिरों को तैयार करा रहे हैं। साथ ही इन मंदिरों में लाइट भी लगाई गई है। इन मंदिरों की कीमत 200 से लेकर 2000 रुपये तक हैै.
भगवान राम के वस्त्रों की डिमांड
बात करें भगवान राम के वस्त्रों की तो मार्केट में इसके तमाम डिजाइन उपलब्ध हैं। दुकानदार राजेश ने बताया कि पहले से ही भगवान राम के खास वस्त्र होलसेल में मंगवा लिए गए थे। उन्हें पता था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे शहर वासी अपने-अपने घरों में भी भगवान राम की मूर्ति को स्थापित करेंगे और उसके लिए भगवान राम के वस्त्रों को भी खरीदेंगे। भगवान के वस्त्रों की कीमत 260 में 7 इंच के वस्त्र और 2000 में 18 इंच के वस्त्र मिल रहे हैं। भगवान राम के वस्त्रों के साथ माता सीता और भगवान लक्ष्मण के भी वस्त्र मार्केट में उपलब्ध हैैं.
8000 की मूर्तियां
मार्केट में भगवान राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण की पीतल की मूर्तियों की भी खूब डिमांड हैै। दुकानदार अभय ने बताया कि रोज 150 से अधिक मूर्तियां लोगों द्वारा खरीदी जा रही हंै। बात करें इन मूर्तियों के प्राइज की तो यह 500 से शुरू होकर 8000 रुपये तक में बिक रही हैं। गिफ्ट शॉप के ओनर अमन गुप्ता ने बताया कि उनकी शॉप में लोग अयोध्या के राम मंदिर का फोटो फ्रेम बनवा रहे हैं, जिसकी कीमत 1000 रुपये तक है। इसके साथ ही लोग डायरी पर भी राम मंदिर की फोटो प्रिंट करवा रहे हैैं।
अयोध्या के राम मंदिर का फोटो फ्रेम लोगों द्वारा खूब बनवाया जा रहा है। साथ ही डायरी में बने राम मंदिर की भी खूब डिमांड है.
अमन गुप्ता, दुकानदार
भगवान राम के पीतल की मूर्तियों की डिमांड इन दिनों खूब बढ़ गई है। इसके लिए लोग पहले से आर्डर भी दे रहे हैं.
मोनू, दुकानदार
भगवान राम के वस्त्रों को खरीदने के लिए भीड़ लग रही है। इसके साथ भगवान राम के मुकुट की भी खूब बिक्री हो रही है.
राजेश, दुकानदार