Varanasi news: बांग्लादेश से आई होली की टोली
वाराणसी (ब्यूरो)। रंगों के पर्व होली में बस तीन दिन का समय बचा है। इसके चलते बाजार में कपड़ों की खरीदारी करने के लिए खूब भीड़ जुट रही है। होली की टीशर्ट इस बार खास बांग्लादेश से आई है। इसमें प्रिंट लोगो जैसे हैप्पी होली, होली की टोली, भोले का भक्त, बाबा की नगरी में होली लिखी हुई टीशर्ट की खूब डिमांड है। खास बात यह है कि बाजार में गब्बर और सांभा की टीशर्ट को लेकर भी युवाओं में उत्साह है। इसे खरीदने के लिए युवा खूब उमड़ रहे हैं। वहीं सड़क किनारे सजी टीशर्ट की दुकान पर भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। बात करें इन टीशर्ट के प्राइज की तो यह 50 से शुरू होकर 500 रुपये तक है.
यूथ में दिखा क्रेज
यूथ में जींस, होली वाली टी-शर्ट और टॉप का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। टीशर्ट की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि दुकानों में टी शर्ट की शॉर्टेज हो जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल से इस बार ज्यादा कपड़ों की लोग खरीदारी कर रहे हैं.
होली में पहनेंगे नए कपड़े
होली करीब आने पर लोग फटे व पुराने कपड़ों का जुगाड़ करते थे, लेकिन अब यह सोच बदल चुकी है। होली की तैयारी में जुटे लोग रंग खेलने के लिए भी नए-नए कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में मांग के अनुसार इस बार होली के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े उपलब्ध हैं। किराना स्टोर, मिठाई, रंग, पिचकारी और मुखौटे के साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी होली की तैयारी पूरी हो चुकी है। फुटपाथ से लेकर मॉल तक में होली स्पेशल के कपड़े उपलब्ध हैं.
होली के लिए बांग्लादेश से टी-शर्ट आई है। दुकानों में यह 50 से लेकर 500 रुपये तक में बिक रही है.
अमन गुप्ता, दुकानदार