आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें कमिश्नर ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

वाराणसी (ब्यूरो)चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही प्रशासन एक बार फिर वाराणसी के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए जुट गया है। विकास भवन में डेडिकेटेड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। नवनिर्वाचित पार्षदों की मदद से सभी वार्डों के विकास की कार्ययोजना तैयार होगी। हर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए फीडबैक भी लिया जाएगा। सरकारी स्कूलों का सौंदर्यीकरण होगा। नदी से सटे इलाकों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। वरुणा-असि नदी मार्ग पर स्थित तालाबों में वाटर रिचार्जिंग का कार्य किया जाएगा.

विकास कार्यों की समीक्षा

निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने पूरे मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। सर्वप्रथम आईजीआरएस निस्तारण के संदर्भ में डीएम व सीडीओ को यह निर्देशित किया गया कि नई शासनादेश के अनुसार योजना बनाकर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। जनपद की समस्त गतिमान परियोजनाओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। शासन में प्रेषित किए जाने से पहले प्रपत्रों को विभागवार सत्यापित कराना जरूरी है।

वार्डों की होगी समीक्षा

नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सीडीओ और एडीएम स्तर अधिकारी सभी वार्डों की समीक्षा करेंगे। नये सिरे से विकास कार्य तैयार भी करेंगे। वार्डों में स्वच्छता और सफाई के लिए पार्षदों से फीडबैक लिया जाएगा। नगर निगम स्तर से आंगनबाड़ी, सरकारी स्कूलों आदि के सौंदर्यीकरण, पुनर्विकास आदि के कार्य के लिए योजना बनाए जाने को निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि शासन एवं उच्चाधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय करने में बिलकुल भी संकोच ना करें जिससे कार्य का निष्पादन सरल एवं त्वरित हो सकेगा.

फीडबैक लेकर ही कोई कार्य करें

सीडीओ को यह निर्देशित किया गया कि वाराणसी विकास भवन की तर्ज पर हर विकास भवनों में एक डेडिकेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए, जिससे कार्यप्रणाली और भी सुगम हो सके। डीएम को यह निर्देशित किया गया ग्रामीण अंचलों में साप्ताहिक कैम्प लगाकर योजनाओं का विवरण समझाएं, जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों से स्वयं जुड़ें साथ ही फीडबैक के आधार पर कार्य करें।

तालाबों में वाटर रिचार्जिंग का कार्य होगा

समस्त तालाब, नहर आदि में वाटर रिचार्जिंग का कार्य कराया जाने साथ ही वरुणा-असि नदी मार्ग के समीप स्थित तालाबों में वाटर रिचार्जिंग का कार्य कराया जाने के लिए निर्देशित किया गया। भीषण गर्मी के दृष्टिगत पेयजल संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि ट्यूबवेल समेत पेयजल के समस्त स्रोतों कि जांच करा ली जाए तथा हैंडपंपों के डीबोरिंग का कार्य कराया जाए। वर्षा जल संचयन प्रणाली हर घर में सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया.

नदी से सटे गांवों में सफाई पर जोर

समस्त शिकायतों, तहसील दिवस-कोर्ट आदि के प्रार्थनापत्र, नेगेटिव न्यूज आदि का पूरा रिकॉर्ड रखे जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवगण, नगर निगम में जोनल अधिकारिगण तथा शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अभियंतगण को निर्देशित किया गया। नदी से सटे गांवों में साफ सफाई, प्लास्टिक-मुक्ति, आर्गेनिक फार्मिंग आदि जैसी मुहिम के लिए गांव वालों को प्रेरित किया जाए। डीएम को यह निर्देशित किया गया कि राजस्व के कार्यों में वरासत दर्ज करा कर वृहद् रूप से खतौनी वितरण का कार्य किया जाए तथा पट्टा आवंटन के लक्ष आगामी दो माह में पूर्ण किए जाए.

अनाधिकृत कब्जे ध्वस्त होंगे

डीएम को यह निर्देशित किया गया कि नगर निगम, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वामित्व की भूमि का विवरण संकलित कर स्टॉक रजिस्टर बनाया जाए तथा अनाधिकृत कब्जे को खाली कराते हुए ढलाओघर आदि के निर्माण कार्य कराया जाए। नदियों के किनारे के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया.

Posted By: Inextlive