पैसेंजर्स के लिए व्यवस्था में किया गया बदलाव रेलवे की सुविधा का लाभ लेकर कर सकते जर्नी ट्रेन डिपार्चर होने के 24 घंटे पहले देना होगा एप्लीकेशन

वाराणसी (ब्यूरो)अगर आपने जर्नी पर जाने से पहले रिजर्वेशन करा लिया है, लेकिन अपने निर्धारित समय पर जर्नी करने के बजाए कुछ दिन बाद या किसी अन्य डेट पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने टिकट को कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है। बिना ऐसा किए आप अपने टिकट का डेट चेंज करा सकते है। हां इसके लिए आपको सिर्फ नॉमिनल चार्ज देना होगा। इससे आपको टिकट कैंसिल कराने के बाद दोबारा टिकट बनवाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। खास बात यह है कि अगर आपका टिकट वेटिंग या आरएसी है तब भी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हंै.

कैंसिलेशन की नहीं है कोई जरूरत

गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही इन दिनों समर वोकेशन के चलते ट्रेनों में भीड़ भी बढऩे लगी है। मई के शुरुआत से ही लोगों ने दिल्ली, मुबई, जम्मू-कश्मीर, शिमला समेत अन्य हिल स्टेशनों के लिए पहले से ही टिकट बुक करा रखा है। लेकिन इनमें बहुत से ऐसे लोग भी है जो किसी वजह से अपने निर्धारित डेट पर न जाकर अगले डेट पर जर्नी करना चाहते हैं। लोग इसके लिए टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। ऐसे ही लोगों को फायदा देने के लिए रेलवे उन्हें यह सुविधा दे रहा है.

एक बार हो सकता है मॉडिफिकेशन

रेलवे की ओर से दी जाने वाली मॉडिफिकेशन की सुविधा से पैसेंजर सिर्फ एक बार ही जर्नी के डेट में बदलाव करा सकता है। इसमें कैंसिलेशन से तीन गुना कम चार्ज लगता है। लेकिन यहां आपको बता दे कि मॉडिफिकेशन की सुविधा उसी कंडिशन में लेनी चाहिए जब आप श्योर हो कि तय डेट में ही अगली जर्नी करनी है। क्योंकि इस सुविधा का लाभ आप सिर्फ एक बार ही ले सकते है। दूसरी बार मॉडिफिकेशन नहीं होगा और टिकट कैंसिल कराने पर दो गुना चार्ज देना होगा। हालांकि रेलवे यह सुविधा पहले ही यात्रियों को दे रहा है, लेकिन टफ नियम होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं।

अब हर तरह के टिकट पर सुविधा

बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों को पहले सिर्फ स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से लेने वाले टिकट धारकों को यह लाभ देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है और वे टिकट वेटिंग या आरएसी है तो भी आप इस सुविधा का लाभ पा सकते है।

दो तरह के होते हैं मॉडिफिकेशन

प्री-मॉडिफिकेशन इसमें लिए गए मूल टिकट के डेट से पहले की डेट पर जर्नी की जाती है।

पोस्ट मॉडिफिकेशनइसमें इसमें मूल टिकट के डेट के बाद वाली डेट पर यात्री की जाती है।

इन ट्रेन के टिकट में नहंी होता बदलाव

डायनेमिक फेयर वाली ट्रेनों, जिसमें किराया फ्लैक्चुएट होता रहता है। ऐसे ट्रेन के टिकट में मॉडिफिकेशन का फायदा नहीं मिलता। इनमें राजधानी, दूरंतो, शताब्दी और हमसफर आदि शामिल हैं.

इस तरह लगता है चार्ज

क्लास मॉडिफिकेशन कैंसिलेशन

स्लीपर 20 120

थर्ड एसी 45 190

सेकेंड एसी 55 210

फस्र्ट एसी 65 340

रेलवे अपने यात्रियों को यह सुविधा पहले से दे रही है। हां अब इसका लाभ वेटिंग और आरएसी टिकट वाले भी ले सकते है। अगर उस टिकट पर किसी दूसरे यात्री को जाना होगा तो पहले यात्री का उससे ब्लड रिलेशन होना चाहिए।

गौरव दीक्षित, स्टेशन डायरेक्टर, वाराणसी कैंट

Posted By: Inextlive