क्षतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक, घरों में सप्लाई शुरू
वाराणसी (ब्यूरो)। पांडेयपुर चौराहे से सिंधी, प्रेमचंद और आवास विकास कालोनी में ध्वस्त पाइप लाइन के चलते हर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था। बिजली के जर्जर पोल को बदलने के दौरान पेयजल सप्लाई पाइप लाइन को काट दिया गया था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 31 मार्च के अंक में 'सात दिनों से सड़क पर बह रहा पानी, घरों के नल सूखेÓ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसे नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और शुक्रवार को सात स्थानों पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक कराकर जलापूर्ति बहाल कराई.
अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से पोल शिफ्टिंग के दौरान सात स्थानों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। सभी स्थानों पर मरम्मत कार्य करा दिया गया है। प्रेमचंद्र नगर में वर्तमान में जलापूर्ति सामान्य है। प्रेमचंद्र कालोनी में पाइप लाइन की मरम्मत के बाद सिंधी कालोनी में भी जलापूर्ति सामान्य हो गई है। दौलतपुर कालोनी पांडेयपुर गांव नई बस्ती एवं आवास विकास कालोनी में जलापूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। काली माता मंदिर के पास लीकेज मरम्मत का कार्य तीन स्थानों पर कराकर जलापूर्ति सामान्य कर दी गई है। वर्तमान में कोई लीकेज नहीं है। मुख्य मार्ग के पटरी साइड में मार्ग के चौड़ीकरण किये जाने के लिए खुदाई की गई थी, किन्तु भूमिगत यूटीलिटीज आने के कारण खोदाई का कार्य तत्काल रोकते हुए खोदाई वाले भाग में मिट्टी भर दिया गया है। इस स्थल पर यूटीलिटी शिपिटंग के उपरान्त ही चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।