दसवीं की दबंग आर्जवी और बारहवीं का बादशाह ऋषभ
वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के रिजल्ट में बनारस की मेधा फिर चमकी। दसवीं में डीपीएस वाराणसी की आर्जवी त्रिपाठी 98.4 फीसदी के साथ प्रयागराज रीजन में थर्ड और जिले में पहली पोजिशन पर रहीं। उन्हें 500 में से 492 नंबर मिले। वहीं बारहवीं में सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल (सीएचएस कमच्छा) के ऋषभ राज 99 प्रतिशत के साथ प्रयागराज रीजन और जिला दोनों पर टॉप पर रहे। ऋषभ को 500 में से 495 नंबर मिले हैं।
रीजन में छाए हमारे कई सितारेहाईस्कूल में सनबीम स्कूल (लहरतारा) के देवेश गुप्ता, डीपीएस वाराणसी के अरूनवा सरकार व डीपीएस की शुभि यादव संयुकत रूप से (500/491) 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रयागराज रीजन में चौथे व जनपद में दूसरे स्थान पर रहे। दसवीं में ही जागरण पब्लिक स्कूल के सार्थक केशरी, द आर्यन इंटर नेशनल स्कूल के मन्नत आनंद तथा डीपीएस वाराणसी के प्रियांश राय (500/490) 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रयागराज रीजन में पांचवें व जनपद में तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर बारहवीं में राज इंग्लिश स्कूल (शिवपुरवा) की अदिति मिश्रा (500/494) 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रयागराज रीजन व जनपद में दोनों में दूसरे स्थान पर रहीं। सनबीम स्कूल (वरुणा) की अनुष्का सिन्हा, सीएचएस कमच्छा की अदिति अग्रवाल, डीपीएस वाराणसी की अभिश्री पांडेय, सनबीम सनसिटी (करसड़ा) की श्रीप्रिया ओझा संयु1त रूप से (500/492) 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रयागराज रीजन में चौथे व जनपद में तीसरे स्थान हैं।
इस बार मिला सरप्राइज सीबीएसई ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे इंटर का रिजल्ट जारी कर परीक्षार्थियों को सरप्राइज दिया। दोपहर करीब दो बजे सीबीएसई ने हाईस्कूल का भी रिजल्ट जारी कर सबको चौंकाया। सीबीएसई ने अंक पत्र परीक्षार्थियों के डिजिलाकर में भी अपलोड कर दिया है। रिजल्ट जारी होने की भनक परीक्षार्थियों को ही नहीं विद्यालयों को भी नहीं रही। लिहाजा परीक्षार्थी आपस में एक-दूसरे से रिजल्ट की पुष्टि में लग गए।