नोट--आई इम्पैक्ट का लोगो लगाएं

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में मिलावटी सामान बिकने की छपी के बाद एक्टिव हुआ महकमा

-राजघाट पुल के पास छापेमारी कर बोलेरो में जा रहे खोवा की बड़ी खेप पकड़ी

होली पर मिलावटी सामान बिकने की दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में छपी खबर के बाद एक्टिव हुए फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। राजघाट पर छापेमारी कर बोलेरो से ले जाए जा रहे खोवा की बड़ी खेप पकड़ी। इस दौरान बोलेरो में अलग-अलग टोकरी में रखे खोवा के पांच सैंपल लिए गए। इसके साथ ही मिलावटी खोवा का शक होने पर 125 किग्रा खोवा नष्ट कराकर फेंक दिया गया। सैंपल लेने के बाद अधिकारियों ने व्यापारियों को छोड़ दिया।

जौनपुर जा रहा था खोवा

अधिकारियों के मुताबिक कठिराव निवासी राज बहादुर बोलेरो में करीब तीन क्विंटल खोवा भरकर जौनपुर में बेचने जा रहा था। जिसे राजघाट में पकड़ लिया गया। छापेमारी के दौरान फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने खोवा की कुछ टोकरियों से बदबू आने पर 125 किग्रा खोवा नष्ट करा दिया। डिपार्टमेंट के डीओ डॉ। दीनानाथ यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

संकट मोचन के पेड़े की हुई जांच

वहीं संकटमोचन मंदिर परिसर में बिकने वाले लड्डू और पेड़ों के गुणवत्ता की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यहां सब कुछ ठीक पाया गया। यह जांच इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि वर्तमान में मिलावटखोर सक्रिय हैं।

Posted By: Inextlive