अच्छी कमाई का लालच देकर दो लोगों को अपने जाल में फंसाया भांजा बनकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ऐंठ लिए


वाराणसी (ब्यूरो)साइबर ठगों ने तीन लोगों से एक करोड़ दस लाख रुपये ठग लिए। दो लोगों को कम निवेश में अच्छी कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। भांजा बनकर एक व्यक्ति से रुपये ऐंठ लिए। तीनों मामलों में साइबर थाने में केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ विनायका निवासी उत्तम कुमार आचार्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर बीते 16 फरवरी को मैसेज आया। इसमें कंपनियों के शेयर में रुपये लगाकर अच्छी कमाई की बात लिखी थी। इस पर यकीन करके उन्होंने मैसेज में बताए गए एंजलबग नाम के एप को डाउनलोड किया। इसमें कई तरह की जानकारी दी गई थी। उसमें दिए गए निर्देश के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के खाते में एक लाख रुपये डाले। साइबर ठगों ने फायदा होने की जानकारी दी। साथ ही और अधिक रुपये निवेश करने को कहा। उत्तम ने 16 फरवरी से 21 फरवरी तक 75 लाख रुपये ठगों के बताए खातों में डाल दिया.

लालच देकर जाल में फंसाया

वहीं मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित मां लक्ष्मी नगर कालोनी निवासी अंबरीष को साइबर ठगों ने आसानी रुपये कमाने का लालच देकर अपनी जाल में फंसाया। उनसे 35 हजार रुपये का निवेश करने पर 61 हजार रुपये देन की बात कही। उन्होंने ठगों के बताए बैंक खातों में रुपये भेज दिए। इसके बाद उन्हें फायदे होने की जानकारी देते हुए और रुपयों की मांग की जाने लगी। जितनी बार अंबरीष रुपये देते तो पहले के रुपये लौटने की बात कहकर उसने दोगुना रकम मांगी जाती। इस तरह उन्होंने 26 लाख 46 हजार रुपये ठगों के बताए बैंक खातों में भेज दिए। इसके बाद भी कोई रुपये नहीं मिलने पर उन्होंने साइबर थाना में शिकायत की।

मोबाइल पर आया व्हाट््सएप काल

जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काटनमिल निवासी मृत्युंजय ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को उनके मोबाइल पर व्हाट््सएप काल आया। काल करने वाले ने खुद को उनका भांजे बताते हुए खाते में नौ लाख 20 हजार रुपये भेजने की बात कहते हुए बैंक खाता संख्या की जानकारी ली। थोड़ी देर बात उसने एक रसीद की कापी मृत्युंजय को भेजी जिसमें रुपये उनके खाते में पहुंचना दिखाया था। कुछ समय बाद उसने फोन किया और दोस्त की मां के अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर ढाई लाख रुपये मांगे। मृत्युंजय ने उस पर भरोसा करके रुपये उसके बताए बैंक खाते में भेज दिया। इसके बाद कई बार में ढाई लाख रुपये और मांग लिया। संदेह होने पर मृत्युंजय ने खुद को उनका भांजा बताने वाले से वीडियो काल करके मां से बात करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। संदेह होने पर उन्होंने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया.

Posted By: Inextlive