सीटेट सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में एक बार फिर सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है। रविवार को संपन्न हुई सीटेट में वाराणसी से एक और गाजीपुर से तीन सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों युवक दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। वरुणा जोन के लोहता थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल से प्रेम प्रकाश शुक्ला (26) नाम के शख्स को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में प्रेम प्रकाश शुक्ला और सत्य प्रकाश (जिसके स्थान पर प्रेम प्रकाश एग्जाम दे रहा था) दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोटो मिस मैच होने के शक पर स्कूल के एक स्टाफ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। उधर, गाजीपुर में सीटेट दिलवा रहे साल्वर गैंग के सरगना सहित तीन सदस्यों को स्वाट, सर्विलांस टीम व सैदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नसीरपुर तिराहे के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
पहली पाली में हुआ संदेहरविवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा चल रही थी। लोहता के शीतला चिल्ड्रेन रूकूल हरपालपुर में पहले पाली का एग्जाम चल रहा था। कक्ष संख्या 16-बी में सोनभद्र के रहने वाले सत्यप्रकाश शुक्ला की सीट पर एक अभ्यर्थी एग्जाम दे रहा है। स्कूल में जांच के दौरान इनिविजिलेटर ने पाया कि प्रेम प्रकाश के एडमिट कार्ड और सत्य प्रकाश की इंटरनल फोटो में डिफरेंस है। एग्जाम देने वाला प्रेम प्रकाश शुक्ला, सोनभद्र के साडी के इलाके के रहने वाले सत्य प्रकाश शुक्ला की जगह पर सीट पर बैठा था। स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक चंद्रधर तिवारी ने इसकी सूचना नजदीकी थाने लोहता पुलिस को दी.
फेंक मिक्सिंग फोटो लगायागाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि रविवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सीटेट चल रहा था। सैदपुर पुलिस को सूचना मिली कि वेद इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र की जगह कोई दूसरा परीक्षा दे रहा है। इस पर स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ सैदपुर प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह पहुंचीं तो राहुल के नाम पर एक व्यक्ति परीक्षा देते हुए पाया गया। पुलिस जब इस पर कार्रवाई करने की कोशिश की तो वह फरार हो गया। एसपी ने बताया कि राहुल के आधार कार्ड पर प्रयागराज के कोरांव थाना पचवाहा निवासी अजय कुमार की फेंक मिक्सिंग फोटो लगाकर उसे असली के रूप में प्रयोग किया गया था। शहर कोतवाली के गोराबाजार निवासी राहुल को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर नसीरपुर मोड़ से दिलदारनगर के उसिया निवासी जमालुद्दीन खां और झारखंड प्रांत के घाट पहाड़पुर गोड्डा नगर निवासी अनुज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.