कुंवर ने पुत्रों संग किया प्रभु जगन्नाथ का दर्शन मेले में उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़

वाराणसी (ब्यूरो)सकुम्टुब काशी भ्रमण करते भगवान जगन्नाथ और उनके दर्शन कर धन्य-धन्य होते अनगिन श्रद्धालु। रथारूढ़ प्रभु मूरत को पूजते, परिक्रमा करते और पहियों का स्पर्श कर कमानाए गाते भक्तों संग भगवान इंद्र भी हो लिए और बारिश की बूंदों से रथ का अभिषेक किए। हनुमान ध्वजा भीगा, रथ का पहिया भीगा और भक्ति से भीगा पूरा परिवेश। दर्शन-पूजन संग मेला घूमने वालों से पूरा क्षेत्र पटा रहा.

दर्शन को उमड़ी भीड़

विश्व प्रसिद्ध लक्खा मेला का बृहस्पतिवार को समापन हो जाएगा और शेष रात्रि में प्रभु जगन्नाथ, भइया बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ पुन: असि धाम प्रस्थान कर जायेंगे। आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीया, बुधवार, रथयात्रा मेला का दूसरा दिन। भोर से ही भक्तों का आना शुरू हुआ जो देर रात तक अनवरत रहा। दीन-दुखी, साधु-संत एवं नगर निवासियों ने तुलसी दल संग प्रभु को अंजुरी-अंजुरी भक्ति चढ़ायी।

दर्शन कर हुए निहाल

बुधवार प्रात: 05:11 बजे मंगला आरती के पश्चात लाल परिधान, लाल एवं सफेद मिश्रित पुष्प-पत्र व ऐसे ही भोग में मिष्ठान्न एवं पकवान। मानो आस्था की लालिमा। श्रद्धालु दर्शन कर निहाल होते, शीश नवाते और अष्टकोणीय रथ के स्पर्श मात्र से तर जाने की अनुभूति करते। वहीं, मंगला आरती के बाद एक बार फिर प्रभु का रथ भक्तों ने खींचा। दो फिट रथ खींचने को भक्तों में होड़ रही.

पुत्रों संग किया दर्शन

सुबह 09:00 बजे कुंवर अनन्त नारायण सिंह व उनके पुत्र द्वय युवराज अनिरूद्ध नारायण सिंह व प्रद्युम्न नारायण सिंह ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर भगवान का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। उन्होंने तुलसी की माला और प्रसाद प्रभु को अर्पित कर उनसे नगरवासियों की सुख-शान्ति की प्रार्थना की। पं। हिमांशु मिश्रा ने महाराज को तुलसी की माला और प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। महाराज ने जय जगन्नाथ एवं हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच काशीवासियों के अभिनन्दन का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

प्रभु को सुनाया भजन

इससे पूर्व प्रात: 06:00 से 08:00 बजे तक इस्कान मन्दिर की भजन मण्डली ने किशोरी किशोर दास के नेतृत्व में चैतन्य महाप्रभु के भजनों से भ1तों को आहलादित एवं भाव विभोर कर दिया। वहीं, अपराह्न होते-होते भीड़ बढ़ती गयी और शाम तक पूरा मेला क्षेत्र दर्शनार्थियों से पट गया।

मेले में बढ़ी भीड़

मेले में शहर के अलावा आस-पास के जिले की काफी भीड़ दिखायी दी। दर्शन के बाद लोग यह कहते पाये गये कि अद्भुत छटा एवं ओज के साथ प्रभु साक्षात काशीधाम में पधारे हैं। मेला क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों ने अपनी-अपनी पसन्द के सामानों की खरीदारी की एवं चाट और अन्य व्यंजनों का रसास्वादन करते रहे। मेले में सबसे ज्यादा भीड़ नानखटाई की दुकानों पर दिखी। वहीं, बच्चों व युवा वर्ग खिलौने एवं सजावटी सामानों की ओर आकर्षित होते रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन एवं कमिश्नरेट पुलिस के साथ सेवी संगठनों के सदस्य मुस्तैदी से लगे हुए हैं।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर ट्रस्ट उपाध्यक्ष शैलेश शापुरी, सचिव आलोक शापुरी, संजय शापुरी, अखिलेश खेमका, करूणेश खेमका, अरविन्द शर्मा, प्यारेलाल आदि मंगला आरती के लिये मेला क्षेत्र में उपस्थित रहे.

Posted By: Inextlive