Share Market in Navratri 2023: नवरात्र मार्केट में छाया 18 कैरेट का ज्वेलर्स शादी-विवाह के लिए अभी से बुकिंग शुरू नवरात्र के पहले दिन मार्केट में उमड़ी कस्टमर्स की भीड़


वाराणसी (ब्यूरो)। Share Market in Navratri 2023: नवरात्र शुरू होते ही ज्वेलरी मार्केट में आभूषणों की खनक सुनाई देने लगी है। सराफा मार्केट हो या फिर ब्रांडेड शोरुम में कस्टमर्स को लुभाने के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रखी है। कोई दस ग्राम सोने की खरीदारी पर बनवाई छूट दे रहा है तो कोई गिफ्ट बाउचर। फिलहाल हर शोरुम संचालक इस नवरात्र को कैश कराने के लिए तैयार है। कस्टर्मस भी इसमें पीछे नहीं है। वह 22 कैरेट नहीं बल्कि 18 कैरेट के ज्वेलर्स पर दांव लगा रहे है.

इस नवरात्र में हल्के ज्वेलर्स पर दांव

नवरात्र में इस बार ज्यादातर कस्टमर्स हल्के ज्वेलर्स पर दांव लगा रहे है। इसके लिए पहले से ही वह आर्डर दे रखे है। इसमें 80 परसेंट कस्टमर्स 18 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी तैयार करने के लिए आर्डर दे रखे है। इसमें अंगूठी, लॉकेट, चैन वगैरह शामिल है।

चमकने लगा मार्केट

सराफा मार्केट के कारोबारियों की मानें तो नवरात्र मार्केट की इस चमक के दो कारण हैं, एक तो शादियां नजदीक हैं, दूसरे डेली कस्टमर भी साथ में आ गए हैं। पितृ पक्ष और मलमास के कारण नवरात्र और शादियों के दिन की दूरी घटने से बाजार में कस्टमर की डबल एंट्री हो रही है। सोने की कीमत भी ज्यादा है, ऐसे में कारोबारियों ने बाजार में लाइट वेट ज्वैलरी से दुकानें भर दी हैं और कस्टमर को भी उसी बजट में मनमाफिक सामान मिल रहा है.

शादी के लिए खरीदारी

शोरुम संचालक की मानें तो नवरात्र में ज्यादातर लोग शादी-विवाह की भी खरीदारी करते है। इसमें अंगूठी, सेट, चेन, ब्रेसलेट, मांग टीका, नथ की बुकिंग हुई है। इन ज्वेलरी को विवाह के एक हफ्ता पहले डिलीवरी की जाएगी।

25 से 30 परसेंट कारोबार होगा

नवरात्र के पहले दिन की खरीदारी देखकर शोरुम संचालक काफी गदगद है। उनका कहना है कि इसी तरह अगर कारोबार होता रहा है तो पिछले साल की अपेक्षा 20 से 25 परसेंट कारोबार अधिक होगा। क्योंकि लोग नवरात्र की खरीदारी संग अपने बेटे व बेटी के लिए ज्वेलरी की भी खरीदारी में काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। शोरुम में ज्वेलरी की खरीदारीपर मेकिंग चार्ज में छूट भी दे रहे है। इसको देखते हुए लोग खरीदारी में दिलचस्पी दिखा रहे है।

इस बार का नवरात्र मार्केट काफी अच्छा है। पहले दिन कस्टमर्स ने खरीदारी में दिलचस्पी दिखायी है। इसी तरह आगे भी मार्केट रहेगा.

गुंजन अग्रवाल, अधिष्ठाता, चेतमनी ज्वेलर्स

इस बार 22 कैरेट नहीं 18 कैरेट के ज्वेलर्स की खरीदारी ग्राहक ज्यादा कर रहे है। इसमें कान की बाली, झुमका लाग काफी पसंद कर रहे है.

पीयूष अग्रवाल, अधिष्ठाता, केडीजे

पिछले साल की अपेक्षा इस बार का मार्केट काफी अच्छा है। लोग अभी से शादी-विवाह के लिए खरीदारी कर रहे है इसलिए इस बार का मार्केट काफी अच्छा है.

अभय कुमार, अधिष्ठाता, ट्रूसो

पितृ पक्ष के बाद बाजार में रौनक दिखने लगी है। नवरात्र के पहले दिन मार्केट में कस्टमर्स की भीड़ रही। लोगों ने अपनी इच्छानुसार खरीदारी की.

संतोष अग्रवाल, अधिष्ठाता, हरे कृष्ण ज्वेलर्स

हाथ के कंगन, चांदी के ब्रेसलेट के अलावा चांदी के बर्तन का मार्केट अच्छा है। सोने के साथ-साथ चांदी की भी खरीदारी हो रही है.

नवनीत टकसाली, अधिष्ठाता, नवरतन ज्वेलर्स

Posted By: Inextlive