-12-12 चौराहों के सुन्दरीकरण का जिम्मा लिया है तीन अलग-अलग कम्पनियों ने -चौराहों पर लाइट, पेड़-पौधे लगाने के अलावा बेहतर सड़क बनाने का होगा काम -पब्लिक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैयार किया है खाका 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब सिगरा क्षेत्र में साजन चौराहे के बड़े से छोटे होने के बाद जाम का झाम कम होने से पब्लिक ने राहत की सांस ली है लेकिन अभी भी कई ऐसे चौराहे हैं जिनकी चौड़ाई ज्यादा होने से जाम का दंश पब्लिक को झेलना पड़ रहा है लेकिन अब जल्द ही जाम के लिए जिम्मेदार इन चौराहों को भी रीसेट करने का काम होगा ताकि यहां पब्लिक को जाम के झाम से मुक्ति मिल सके। इसके लिए तैयार प्लान के तहत 20 करोड़ रुपये की लागत से 36 चौराहों का कायाकल्प होगा। बड़े को करेंगे छोटा दरअसल पहले के वक्त में सुंदर दिखाने के उद्देश्य से शहर में बनाए गए बड़े बड़े चौराहे ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु न होने पाने में रोड़ा बन रहे हैं। इसलिए इन बड़े चौराहों को छोटा करने की प्लानिंग की गई है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि बड़े चौराहों में मरी माई तेलियाबाग, दशाश्वमेध, पुलिस लाइन, इंग्लिशिया लाइन, लंका, मैदागिन समेत कई अन्य हैं। इनको छोटा करने का काम होगा। इसके अलावा कई चौराहों के सुंदरीकरण की प्लानिंग है। इसमें चौराहों पर लाइट, पेड़-पौधे लगाने के अलावा बेहतर सड़क बनाने का काम होगा। इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी दिल्ली की अलग अलग कम्पनियों को दी गई है। हर कम्पनी को 12-12 चौराहे सौंपे गए हैं। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि ये प्रयास स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है और इसे एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। ये है तैयारी - 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे चौराहों पर - 36 चौराहों का होगा कायाकल्प - 06 चौराहों को किया जायेगा छोटा - 30 चौराहों की होगी री सेटिंग - 03 कम्पनियां करेंगी चौराहों को रेनोवेट इन चौराहों की बदलेगी तस्वीर - मैदागिन, चौक, गिरजाघर, रथयात्रा, साजन, सिगरा, इंग्लिशियालाइन, अंधरापुल, तेलियाबाग, मरी माई तेलियाबाग, लहुराबीर, मलदहिया, कचहरी, पुलिस लाइन, लंका, भेलूपुर, चेतमणी भेलूपुर, डीरेका। शहर के 36 चौराहों के सुन्दरीकरण का कार्य होना है। इसके लिए प्लान तैयार हो चुका है। एक साल के अंदर शहर के इन चौराहों में बदलाव दिखेगा। सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive