लूटकर आटो हो जाते थे रफ्फूचक्कर
- कैंट पुलिस ने अंतरजनपदीय आटो चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की चार आटो बरामद
अंतरजनपदीय आटो चोर गिरोह के एक सदस्य को कैंट पुलिस ने रविवार को वरूणा पुल के पास से गिरफ्तार किया। थाना की एंटी क्राइम टीम ने निशानदेही पर चोरी के चार आटो भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी आलोक सिंह निवासी परशुरामपुर थाना सारनाथ ने कबूला कि चारों आटो कचहरी, हुकूलगंज, पांडेयपुर, नदेसर से चोरी की गई है। आटो चोरी के बाद जिस किसी भी गाड़ी का मूल कागजात मिल जाता था उसी गाड़ी का नम्बर चोरी के आटो पर लगाकर चलाता था। जब कभी पुलिस चेकिंग होती थी तो उक्त नम्बर के कागजात पुलिस को दिखा देता था। इससे बच निकलता था। कई आटो का नंबर प्लेट फर्जी बनवाकर रखा हुआ था। गिरफ्तारी पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, नदेसर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, कचहरी चौकी इंचार्ज दीनदयाल पांडेय, एसआई तरुण कश्यप, संदीप कुमार, रामानन्द यादव, प्रेम सिंह, संतोष शाह, धर्मदेव चौहान आदि रहे।