सोलर लाइटें भी नहीं रोक पाई हादसे
- शहर में बने डिवाइडर्स बनते जा रहे हैं खतरनाक, सोलर से आपरेट होने वाली लाइटों के लगने के बाद भी नहीं रूक रहे हादसे - फातमान रोड पर डिवाइडर तोड़ते हुए हादसे का शिकार हुआ ट्रक शहर में बने डिवाइवाइर्ड हर रोज हादसे कारण बन रहे हैं। प्रशासन और पुलिस के लाख प्रयास के बाद हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंधे डिवाइडर्स पर हादसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से सोलर लाइटें लगवाई गई थी, लेकिन उसके बाद भी हादसे कम नहीं हो रहे हैं। रविवार को फातमान रोड पर इसी तरह का एक हादसा हुआ। जिसके बाद एक ट्रक डिवाइडर से पहले सोलर लाइटों को तोड़ते हुए उस पर चढ़ गया। इसके कारण सुबह के वक्त जाम भी लगा रहा। किस काम के पिलर डिवाइडर्स के रात के वक्त विजिवल न होने के कारण हादसों को वजह मानते हुए ट्रैफिक पुलिस ने फातमान समेत कई डिवाइडर्स पर पिछले दिनों सोलर आपरेटेड लाइट्स लगवाई थीं लेकिन ये लाइट ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई और रात के वक्त इनके न दिखने के कारण एक ट्रक इससे टकरा गया। हाल ये हुआ कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया और डीजल रोड पर फैल गया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कर चुका है आगाह रात के वक्त डिवाइडर्स के ब्लाइंड होने के कारण हो रहे हादसों को लेकर डीजे आई नेक्स्ट लगातार आगाह करता रहा है। पिछले दिनों भी सोलर पिलर्स लगने के बाद हादसे कम होने की न्यूज भी पब्लिश हुई थी लेकिन बेतहाशा दौड़ रहे वाहनों की स्पीड पर कंट्रोल न होने से ये पिलर्स भी काम नहीं आये।