-एसएससी सब इंस्पेक्टर का ऑनलाइन एग्जाम तकनीकी गड़बड़ी के चलते पहले दिन नहीं हो सका शुरू

-शेपा सेंटर पर आक्रोशित कैंडीडेट्स ने किया रोड जाम और तोड़फोड़, अब 11 को होगा एग्जाम

VARANASI

एसएससी के सीपीओ (केंद्रीय पुलिस बल) सब इंस्पेक्टर के लिए शनिवार को शुरू हुआ ऑनलाइन एग्जाम पहले ही दिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते नीबिया, बच्छांव स्थित सेंटर पर नहीं हो सका। इससे नाराज कैंडीडेट्स ने जमकर हंगामा किया। कैंडीडेट्स ने वाराणसी- इलाहाबाद रोड को जाम कर दिया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने दो-तीन वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। इसके बाद भी कैंडीडेट्स टस से मस नहीं हुए। वहीं एग्जाम ऑब्जर्वर वीएन शुक्ला ने इस सेंटर का एग्जाम दोबारा क्क् जून को कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर नाराज कैंडीडेट्स शांत हुए।

पहली बार करा रहा एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग पहली बार सीपीओ सब इंस्पेक्टर का एग्जाम ऑनलाइन करा रहा है। डिस्ट्रिक्ट में करीब दो हजार कैंडीडेट्स के लिए नौ सेंटर्स बनाए गए हैं। ऑनलाइन एग्जाम चार से सात जून तक दो शिफ्ट्स में होगा। वहीं पहले ही दिन एक सेंटर पर एग्जाम नहीं हो सका। कैंडीडेट्स का कहना था कि एग्जाम का टाइम बीत गया और कंप्यूटर पर प्रोग्राम खुला ही नहीं। इस कारण शेपा में दोनों शिफ्ट्स का एग्जाम नहीं हो पाया।

अन्य सेंटर पर शांति से एग्जाम

एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय नेशेपा को छोड़कर अन्य आठों सेंटर्स पर शांतिपूर्ण तरीके से एग्जाम होने का दावा किया है। कहा कि फ‌र्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह दस बजे से क्ख् बजे तक तथा सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम दोपहर दो से शाम चार बजे तक चला। सभी सेंटर्स पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। उनकी निगरानी में पूरा एग्जाम हुआ।

Posted By: Inextlive