बदलने लगी डिवाइडरों की सूरत, लगे रिफ्लेक्टर
इम्पैक्ट
शहर के अंधे डिवाइडरों का आखिरकार प्रशासन ने पुरसाहाल लिया है। गुरुवार को शहर के कई मुख्य मार्गो पर अंधे डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर और फ्लोरोसेंट पेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया। 22 अगस्त के अंक में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस समस्या का प्रमुखता से प्रकाशित किया था।शहर में फातमान रोड के अलावा जेल रोड, पांडेयपुर, रविंद्रपुरी एक्सटेंशन, तेलियाबाग और जगतगंज पर अंधे और खतरनाक बैरियरों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन डिवाइडरों पर ब्लिंकर्स और रिफ्लेक्टर न होना हादसों की सबसे बड़ी वजह है.17 अगस्त को इसी रोड पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई थी जिसमें बस सवार सभी श्रद्धालु घायल हुए थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के यह मुद्दा उठाने के बाद डीएम सुरेंद्र सिंह ने इस समस्या को संज्ञान में लिया। उन्होंने नगर निगम, वीडीए और ट्रैफिक पुलिस को डिवाइडरों की इस समस्या को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था। गुरुवार से असर नजर भी आने लगा। फातमान रोड पर डिवाइडरों के ऊपर लोहे की प्लेटें लगाई जाने लगीं। इन प्लेट्स पर रिफ्लेक्टर पेंट लगाया जाएगा। ताकि रात के वक्त वाहनों की रोशनी पड़ने पर यह रिफ्लेक्टर दूर से ही चमक उठें। डीएम ने बताया कि शहर के सभी डिवाइडरों को अगले कुछ दिनों में दुरुस्त करा लिया जाएगा।