सीपी ने मांगी रिपोर्ट कैंप कार्यालय में काशी वरुणा और गोमती जोन की अलग-अलग होगी बैठक एक जून को शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से शुरू की तैयारी


वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तिथि 1 जून है, लेकिन कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने काशी, वरुणा और गोमती जोन की अलग-अलग डीसीपी से लेकर थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा करने की योजना बनाई है। इसके लिए आठ, नौ और दस अप्रैल को कैंप कार्यालय में बैठक होगी। इस दौरान कुल 11 बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही डीसीपी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी अधिसूचना तिथि 16 मार्च से लेकर अब तक कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के दौरान हुए पुलिसिया एक्शन का ब्यौरा मांगा गया है.

काशी, वरुणा और गोमती जोन से मांगी गई रिपोर्ट

- अवैध शस्त्र विस्फोटक का विवरण

- मादक पदार्थ का विवरण

- अवैध शराब का विवरण

- गैंगस्टर, गुंडा, एमबीडब्ल्यू की कार्यवाही

- 151, 107, 116, सीआरपी, व 116 में पाबंद

- लाइसेंसी शस्त्र का विवरण

- एनएसए

- वनरेबल उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई

- फरार, इनामी, मफरूर की गिरफ्तारी

- पैरामिलिट्री पीएसी जिला पुलिस होमगार्ड के रहने के लिए चिन्हित स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन

- गत चुनावों में दर्ज किए गए मुकदमों की प्रगति व अभियुक्त पर हुई निरोधात्मक कार्यवाही

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती

फरार और इनामी अपराधियों के साथ हिस्ट्रीशीटरों की गिरफ्तारी करना सबसे बड़ी चुनौती है। वाराणसी में फरार और इनामी अपराधियों की संख्या 73 से अधिक है। इसमें से करीब 30 की गिरफ्तारी हुई है, जबकि फरार की संख्या लगभग 43 है, जिन्हें गिरफ्तार करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इसी तरह फरार हिस्ट्रीशीटरों की संख्या भी लगभग 1400 है। चुनाव के देखते हुए इन्हें गिरफ्तार करने का आदेश है। पुलिस टीम लगातार इनकी गिरफ्तारी का प्रयास भी कर रही है। लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराना बड़ी चुनौती है। हालांकि 80 फीसद तक असलहे जमा हो चुके हैं। बाकी को एक-दो दिन में जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट पर तय होगा आगे का प्लान

देश की सबसे वीआईपी लोकसभा सीट वाराणसी में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर की ओर से संबंधित जोन के डीसीसी से कुल 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आगे का प्लान तैयार किया जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी जिला पुलिस होमगार्ड के रहने के लिए चिन्हित स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा.

2022 विधानसभा चुनाव के दौरान हुई कार्रवाई की मांगी डिटेल

लोकसभा चुनाव के लिए जारी अधिसूचना तिथि 16 मार्च से लेकर अब तक पकड़े गए अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, अवैध शराब की डिटेल मांगी गई है, जिसमें 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान हुई कार्रवाई की डिटेल तलब की गई। ताकि मौजूदा से स्थिति से कम्पेयर किया जा सके। इसके अलावा गैंगस्टर, गुंडा, एमबीडब्ल्यू की कार्यवाही, धारा-151, 107, 116, सीआरपी, व 116 में पाबंद अपराधियों की सूची तलब की है। एनएसए व वनरेबल उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया गया है। पैरामिलिट्री पीएसी जिला पुलिस होमगार्ड के रहने के लिए चिन्हित स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

Posted By: Inextlive