स्कूलों में स्टूडेंट्स को सिखाई जा रही कुकिंग गार्डनिंग और डांसिंग समर कैंप में बच्चों ने चंदन का टीका लगा सुनी भागवत गीता


वाराणसी (ब्यूरो)स्कूलों में समर वेकेशन चल रहे है। छुट्टïी के मौके पर काशी के ज्यादातर स्कूल में समर कैैंप का आयोजन किया गया था, जो अभी चल ही रहा है। हर बार से इस बार का समर कैंप कुछ खास है। दरअसल स्कूलों का कहना है कि पहले के समय में समर वेकेशन का मतलब होता था दोस्तों के साथ मिल कर क्रिकेट, बास्केटबॉल और अन्य गेम्स खेलना। अब की पीढ़ी वीडियो गेम खेल कर अपनी गर्मी की छुट्टïी व्यर्थ कर देती है। वह कुछ नया नहीं सीखती है। इसलिए इस बार समर कैंप में बच्चों को पूराने समय की चीजों से जोडऩे के लिए गार्डनिंग, नोन फायर कुकिंग समेत कई चीजें सिखाई जा रही हैं।

स्कूलों में गीता का ज्ञान

बच्चों को आध्यात्म से जोडऩे के लिए काशी के कई स्कूलों में गीता से जुड़ी कहानी बच्चों को सुनाई गई। सेठ एमआर जयपुरिया में इस मौके पर बच्चों को चंदन का टीका लगाया गया और भागवत गीता सुनाई गई। वहीं हैप्पी मॉडल स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों को गार्डनिंग सिखाई गई और पेड़ लगाने के फायदे बताए गए। साथ ही नोन फायर कुकिंग भी सिखाई गई।

ये भी हुई एक्टिीविटी

गार्डनिंग, नोन फायर कुकिंग के साथ स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों को क्लासिकल संगीत से भी जोड़ा गया। उन्हें क्लासिकल संगीत, क्लासिकल डांस सिखाया गया और क्लासिकल डांस और संगीत के प्रसिद्ध लोगों के बारे में भी स्टूडेंट को जानकारी दी गई। बच्चों ने समर कैंप के मौके पर स्कूल में अपने दोस्तों के साथ कैरम खेला, स्विमिंग की और क्रिकेट, बैैंटमिंटन भी खेला।

घुमाया गया बनारस

काशी अपने आप में घूमने की एक जगह है। शहर के कई स्कूलों ने समर कैैंप में स्टूडेंट को काशी के कई टूरिस्ट प्लेसेस में टूर कराया। इस दौरान संबंधित जगह के इतिहास से भी स्टूडेंट को रूबरू कराया गया। इस टूर में स्टूडेंट ने बनारस के कई प्रसिद्ध मंदिर, ऐतिहासिक स्थानों के महत्व को समझा.

समर कैंप में स्टूडेंट को काशी घुमाया गया। साथ ही स्कूल में क्लासिकल संगीत भी उन्हें सिखाया गया। स्टूडेंट ने समर कैंप के दौरान भगवत गीता की बातें भी जानीं.

सुधा सिंह, प्रिंसिपल, सेठ एमआर जयपुरिया

स्कूल में आयोजित समर कैैंप में बच्चों को नोन फायर कुकिंग, गार्डनिंग, कैरम आदि गेम्स खिलाए गए। बच्चों को बची हुई छुट्टïी में फोन से दूर रहकर दोस्तों के साथ खेलने के लिए कहां गया।

विभा सहाय, प्रिंसिपल, हैप्पी मॉडल स्कूल

Posted By: Inextlive