-निकाय चुनाव में हार के बाद हाईकमान की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई -कांग्रेस को बिखरे संगठन, भीतरघात व चुनावी प्रबंधन में गुटबाजी से हुआ नुकसान VARANASI@inex.co.in VARANASI निकाय चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल होने के बाद भी कांग्रेस को मेयर पद पर मिली करारी हार को लेकर हाईकमान सीरियस हो गया है। कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को हराने का सपना देख रही थी, जिसको उदाहरण के तौर पर अन्य चुनावों में पेश करने की तैयारी भी थी लेकिन काउंटिंग के बाद मंशा पर पानी फिर गया। हार पर पार्टी में खलबली मच गयी है। हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। कई की जाएगी कुर्सी पार्टी में हार की समीक्षा शुरू हो गई है। वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारियों सहित कई पर गाज गिर सकती है। फिलहाल हार की समीक्षा के तहत पार्टी जिन बिंदुओं पर पहुंची है उसमें कमियां सामने आयी हैं। इसमें जिला व महानगर इकाई का असंगठित होना तथा चुनावी प्रबंधन में गुटबाजी को पहले नंबर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के बाद कार्रवाई होगी। पूर्व विधायक कैलाश टंडन ने अपने लेटर पैड पर हार की समीक्षा करते हुए पूरी डिटेल हाईकमान को भेजी है। कांग्रेस को मेयर पद पर हार भले मिली है लेकिन वोट का परसेंट पहले से बढ़ा है। जो अच्छे संकेत हैं। यही नहीं इस निकाय चुनाव में पार्षदों ने भी अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। मनींद्र मिश्र, कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष हार के प्रमुख कारण -असंगठित महानगर व जिला इकाई तथा गुटबाजी से भरा प्रबंधन। -वाराणसी शहर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की जानकारी के बावजूद चुनाव पूर्व बदलाव न किया जाना। -चुनाव संचालन समिति में अनुभवहीनों को महत्व देना। -चुनाव के लिए बनी समितियों की मीटिंग न होना। -जनसमस्याओं को लेकर घोषणा-पत्र जारी न करना और नामांकन बाद शहर में अपनी प्राथमिकता तय न करना।

Posted By: Inextlive