सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े तो पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग फर्जी मतदान को लेकर हुई घटनाओं में चार को लिया कसटडी में

वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम चुनाव के दौरान फर्जी मतदान को लेकर कई जगह टकराव और विवाद की नौबत आ गई। नरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ पर शाम को एक-दूसरे पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपा और भाजपा के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। पुलिस को यहां बल प्रयोग करना पड़ा।

मची अफरा-तफरी

टकराव की सूचना पर सीपी मुथा अशोक जैन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बल प्रयोग के चलते कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। लंका पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया.

कई जगह विवाद

पहडिय़ा वार्ड (46) के सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल केंद्र पर फर्जी मतदान करने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पहचान पत्र देखने के बाद एक पार्टी के मतदान एजेंट ने दोनों युवकों का विरोध किया। मौके पर पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठाया गया। सुसुवाही वार्ड 28 के पंचायत भवन स्थित बूथ पर फर्जी मतदान की सूचना पर हंगामा हो गया। निर्दल प्रत्याशी अवनीश कुमार ङ्क्षसह ने पुलिस को सूचना दी कि बूथ पर फर्जी मतदान चल रहा है। शिकायत पर पहुंची फोर्स ने लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराने के साथ भीड़ को पोङ्क्षलग बूथ से हटाया। दो प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.

मोबाइल पर रोक

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से मतदान के लिए निजी वाहन से बूथ तक जाने की छूट से मतदाताओं को काफी सुविधा हुई लेकिन मोबाइल अंदर ले जाने पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने से लोग परेशान और नाराज हुए। हालांकि पार्षद प्रत्याशियों ने वोटरों को आने जाने के लिए आटो और चार पहिया वाहनों की व्यवस्था भी कर रखी थी इसलिए दिक्कत नहीं हुई.

Posted By: Inextlive