Varanasi news: महिलाएं अपनी शक्ति और क्षमताओं को लेकर हो रहीं अवेयर : मिश्र
वाराणसी (ब्यूरो)। स्टॉफ इंरिचमेंट एंड इम्पावरमेंट कमेटी, आर्य महिला पीजी कॉलेज एवं एडवाइजर्स ऑर्गनाइजेशन, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें एडवाइजर्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से आये मिराये एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के ब्रान्च प्रमुख विनायक कुमार मिश्र ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के विषय पर कहा कि महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में मुख्य भूमिका होती है। महिलाएं अपने आर्थिक स्वावलम्बन, राजनैतिक भागीदारी व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक विभिन्न कारकों पर नियंत्रण प्राप्त कर रहीं हैं। अपनी शक्तियों, सम्भावनाओं, क्षमताओं, योग्यताओं तथा अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो रहीं हैं।
सजग रहने की आवश्यकता
महिलाओं को अपनी पूंजी अथवा सैलरी बचत विभिन्न आयामों जैसे-एफडी, पीपीएफ, एनपीएस, स्वर्ण निवेश आदि के साथ-साथ एसआईपी और म्युचुअल फण्ड में भी निवेश करना चाहिए। उन्हें आर्थिक लक्ष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। स्वागत भाषण प्राचार्या प्रो। रचना दूबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। दिव्या ने तथा वैदिक मंगलाचरण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ। नागमणि त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में शिक्षण वर्ग से प्रो। सुचिता त्रिपाठी, डॉ। पूनम जायसवाल, डॉ। मंजू मेहरोत्रा, डॉ। सुनीता यादव, डॉ। ममता यादव, डॉ। एकता गुप्ता, डॉ। अपर्णा पाण्डेय इत्यादि एवं शिक्षणेतर वर्ग से श्रद्धा पोखरियाल, मीनू यादव, मनीषा गुप्ता, शाम्भवी शुक्ला आदि के साथ ही महाविद्यालय की छात्राएं तथा मीडिया सेल की डॉ। अनामिका सिंह उपस्थित रहीं।