आईआईटी बीएचयू में स्पर्धा-23 का हुआ उद्घाटन


वाराणसी (ब्यूरो)किसी भी खिलाड़ी को हार-जीत की चिंता न करते हुए खेल पर पूरा फोकस रखना चाहिए। कोई भी खेल हो या पढ़ाई, अगर आप लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी चीज की शुुरूआत करते हैं तो आप मेडल ला सकते हैं। यह बातें भारतीय हैंडबॉल खिलाड़ी नवीन पुनिया ने शुक्रवार को संस्थान के आईआईटी जिमखाना परिसर में आयोजित स्पर्धा-23 के 37वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में बतौर गेस्ट आफ ऑनर कहीं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने भी कॉलेज में कबड्डी खेलना शुरू किया था। लगन, मेहनत और लक्ष्य के चलते मैं यहां तक पहुंचा।

स्पर्धा इवेंट की जानकारी दी

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर लाल प्रताप सिंह ने किया। स्पर्धा-23 के कन्वीनर हिमांशु रंजन ने स्पर्धा इवेंट की जानकारी दी। फेस्टिवल चेयरमैन डॉ सूर्यदेव यादव ने बताया कि इस बार 2000 से अधिक प्रतियोगी, पूरे दश से 45 से अधिक कॉलेज और 18 व्यक्तिगत खिलाड़ी खेल में हिस्सा ले रहे हैं। स्पोट्र्स काउंसिल के जनरल सचिव सुनील वर्मा ने खिलाडिय़ों को ईमानदारी और टीम भावना से खेलने की शपथ दिलाई। स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट प्रनव सुरेश ने संस्थान की गेम्स एंड स्पोट्र्स काउंसिल को सफल आयोजन कराने की बधाई दी।

स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया

उद्घाटन समारोह में फ्री स्टाइल फुटबॉलर देव सिंह रॉवत और स्किपर (रस्सी कूद) में जोरावर सिंह ने समां बांध दिया। डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर एलपी सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। फेस्टिवल कन्वीनर कुष गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन रक्षा और प्रांगत ने किया.

Posted By: Inextlive