गली-मोहल्लों में बिजली चोर पकड़वाने पर मिलेगा कमीशन
वाराणसी (ब्यूरो)। शहर में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए महकमे ने एक नई योजना शुरू की है। इसके तहत स्वेच्छा से राष्ट्र सेवा की भावना रखने वाले लोगों की सहायता ली जा रही है, जिन्हें बिजली मित्र का नाम दिया गया है। उन्हें कमीशन देकर बिजली चोरों का पता लगाया जाएगा। फिर विजिलेंस टीम की ओर से अभियान चलाया जाएगा। शहर के हर गली-मोहल्ले में बिजली मित्रों की सहायता ली जाएगी। बिजली मित्रों की पहचान को गोपनीय को रखा जाएगा और जरूरत पडऩे पर उन्हें सुरक्षा भी दी जाएगी.
दो फीसदी मिलेगा कमीशनविभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि बिजली मित्र की सूचना पर कोई भी कार्रवाई होती है और बिजली चोरी करने वाले से जो भी रिकवरी होती है तो उसका दो प्रतिशत कमीशन कैश में बिजली मित्रों को प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक चोरी को ट्रेस करने के लिए उनके खर्चे का वहन भी किया जाएगा। इसमें उनके मोबाइल से लेकर बाइक तक का खर्चा होगा।
कैसे करेंगे बिजली चोरी की शिकायतबिजली मित्रों के लिए जानकारी देने को विभाग ने दो ऑप्शन दिए हैं। पहले ऑप्शन के तौर पर बिजली मित्र यूपी एनर्जी पावर कारपोरेशन की वेबसाइट खोलकर उस पर बिजली मित्र का पेज ओपेन करेंगे। इसके बाद समस्त प्रकार की डिटेल के साथ बिजली चोरी की लोकेशन भरेंगे। इसके साथ ही अपने अकाउंट की डिटेल को फिल करेंगे। इस दौरान वेबसाइट पर किसी भी बिजली मित्र को अपनी निजी जानकारी नहीं शेयर करनी होगी। दूसरे ऑप्शन के तौर पर 1912 पर शिकायत करते हुए शहर में हो रही विद्युत चोरी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ओवरलोडिंग और लाइनलास के चलते फैसला शहर के तीनों सर्किल में बनारस को प्रति माह 22 से 25 प्रतिशत लाइनलास का सामना करना पड़ता है। इस कारण विद्युत विभाग को भारी मात्रा में राजस्व हानि का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं विद्युत चोरी के कारण समस्त फीडर और ट्रांसफॉर्मरों को आए दिन ओवरलोडिंग का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते लगातार ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। विभाग को उनकी रिपेयर कराने में राजस्व का नुकसान सहना करना पड़ता है। इस पर रोक के लिए ही यह फैसला लिया गया है. मई से ही तैनात होने लगे बिजली मित्रबिजली मित्रो की तैनाती का कार्य विभाग ने मई के प्रथम सप्ताह से ही शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बिजली मित्रों की गोपनीय सूचना के आधार पर कारवाई शुरू कर दी गई है। बीते तीन दिनों के भीतर विद्युत विभाग ने 28 विद्युत चोरी कनेक्शन काटे हैं.
इस योजना का यह मिलेगा लाभ -बिजली मित्रों को इनकम का प्रोत्साहन -निर्बाध विद्युत आपूर्ति -ओवरलोडिंग से विद्युत तंत्र की सुरक्षा -ईमानदार विद्युत उपभो1ताओं के साथ न्याय विद्युत चोरी के केसेज रोकने के लिए बिजली मित्रों की पहचान को गोपनीय रखते हुए उनका सहारा लिया जाएगा। इस दौरान विभागीय नियमानुसार प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. -अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम