घाट किनारे घूमने आए लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर फोटो की पोस्ट कोहरे की चादर में छिपे काशी की खूबसूरती ठंड के मौसम में कई गुना ज्यादा बढ़ गई है


वाराणसी (ब्यूरो)कोहरे की चादर में छिपे काशी की खूबसूरती ठंड के मौसम में कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। सुबह होते ही लोग घाटों की इस खूबसूरती को देखने पहुंच जा रहे हैं और चाय पीते-पीते ठंड के मौसम को एंजॉय कर रहे हैं। इतनी ठंड होने के बाद भी घाटों में घूमने आए लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है। शनिवार को घाटों की यही स्थिति रही। लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ घाट की खूबसूरती को देखने आए। इस बीच सोशल मीडिया पर भी लोगों ने घाटों की फोटोज और वीडियो खूब पोस्ट की। इस दौरान सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर बनारस छाया रहा.

यह किए कमेंट

बनारस के अस्सी घाट पर बोट के थ्रू घूमने का मजा ही कुछ और है.

कपिल प्रताप सिंह

सुबह बनारस के घाट पर बैठ कर चाय पीना और ऐसे नजारे आपको सिर्फ ठंड के मौसम में ही मिल सकते हैं.

अवधेश सिंह

ठंड में घाटों की खूबसूरती चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी सुहानी सुबह बनारस की ही हो सकती है.

रीतिका

भोर में बनारस की गलियों पर जो घूमने का मजा है, वह किसी अन्य शहर में नहीं मिल सकता है.

अमन

आज सुबह बनारस में मां गंगा की आरती करने के बाद बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया.

अभय सिंह

बनारस कहिए, काशी कहिए तात्पर्य को बाबा विश्वनाथ ही है। ऐसा लगता है काशी की खूबसूरती जैसे ठंड में चार गुना बढ़ गई है.

सुमन

जितना खूबसूरत बनारस का नजारा है, उतना ही स्वादिष्ट यहां का खाना है.

निशिता

Posted By: Inextlive