कभी टीचर तो कभी गार्जियंस की भूमिका में दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ
वाराणसी (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे में सबसे पहले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वह कभी शिक्षक तो कभी अभिभावक की भूमिका निभाते हुए दिखे। सीएम योगी ने यहां विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद कर एक-एक व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गंजारी सभा स्थल और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में, पीएम की सहभागिता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने व सभी जरूरी इंतज़ामों को पुख्ता करने के के उद्देश्य से सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे.
कक्षाओं का किया निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा में निरीक्षण के दौरान डिजिटल बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बारे भी बच्चों से पूछकर उनके शैक्षिक जानकारी का आंकलन किया। विद्यार्थियों से उनके परिजनों के संबंध में वार्ता करते हुए शिक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा आदि व्यवस्था के संबंध में बच्चों से ही सवाल पूछकर जानकारी हासिल की। सीएम ने कक्षा में जाकर बच्चों से पूछा कि आप लोगो को घर की याद तो नहीं आती? इसके बाद उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढऩे का आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने लाइब्रेरी, लैब व विद्यालय के मॉडल का भी आवलोकन तथा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए एग्जाम वॉरियर्स किताब को लाइब्रेरी में रखने और बच्चों को भी डिजिटल स्मार्ट बोर्ड चलाने में पारंगत बनाने की नसीहत भी दी.
विद्यालय में शुरू हो चुका है शैक्षणिक सत्र
अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितंबर से शुरू हुए शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत 80 विद्यार्थियों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हो चुका है। दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों में 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा निशुल्क होगी। इनके यूनिफार्म, किताबें संबंधित वस्तु आदि सभी प्रकार का खर्च उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल की तरह कार्य करेगा, जहां बच्चों को कैंपस में ही रहना होगा। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में निश्रित बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में अत्याधुनिक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हुआ है.
जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की विवेचना की
23 सितम्बर को पीएम मोदी का गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और जनसभा स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी व्यवस्था परखने के लिए सीएम योगी ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के रास्ते को दुरुस्त कराए जाने के साथ ही साथ कार्यक्रम की सभी तैयारी समय से पूरा कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाने व उन्हें वापस पहुंचाने आदि की व्यवस्था की भी उन्होंने जानकारी ली। अत्याधिक गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर हवा, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने के साथ ही सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतजाम कराए जाने के लिए आदेश दिए। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सीएम को अब तक की तैयारी एवं अन्य होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.