सिस्टम को बेहतर करने पर फोकस
वाराणसी (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया, करखियांव में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में समय से पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया। सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एमआरआई मशीन खराब होने, सिटी स्कैन मशीन पर लंबी कतार लगने लगने, वेंटिलेटर बेड की कमी आदि अन्य समस्याओं पर सीएम ने जिला प्रशासन को बीएचयू प्रशासन से इस संबंध में बात किए जाने की जानकारी प्राप्त की. परेशानियों का लिया संज्ञानकमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इन परेशानियों को संज्ञान लेते हुए बीएचयू प्रशासन से वार्ता की गई हैं। सीएम ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए एचआरडी एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च स्तर पर पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया। सीएम ने टाटा कैंसर अस्पताल से संबंधित प्रपोजल पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार से धनराशि आवंटन कर कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए। गोल्डन कार्ड के प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि 5 लाख गोल्डन कार्ड बन गए हैं और 5 लाख शेष है।
पुलिसकर्मियों की होगी काउंसलिंग सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए दिशा सूचक साइनेज लगाने के साथ ही अन्य आवश्यक सूचनाओं के साइनेज, अन्य भाषाओं में प्रदर्शित होने वाले सूचनाओं का डिस्प्ले बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में पर लगने वाले पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार सदभाव का होना चाहिए। क्षेत्रों में भ्रमण नहीं करते हैं अधिकारीनगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम ने आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं के दृष्टिगत यह स्पष्ट हो रहा है कि अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण नहीं करते। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करें और समस्याओं का उसी दिन समाधान सुनिश्चित कराएं। नगर आयुक्त स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे भ्रमण एवं कार्यवाही पर निगरानी रखे। सीएम ने प्रयागराज की तर्ज पर प्रत्येक घाट के अनुसार नावों का रेट निर्धारित करने का निर्देश दिया। सीएम द्वारा पूछे जाने पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गंगा घाट, चौक थाना आदि पर पर्यटक पुलिस की तैनाती की गई है।
विश्वनाथ धाम में पर्यटन सूचना केंद्र कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि बाबतपुर, गोदौलिया, अस्सी घाट व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पर्यटन सूचना केंद्र संचालित कर दिए गए हैं। अन्य मंदिरों में भी यह व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा एक वेबसाइट का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिससे काशी के संबंध में पर्यटकों को भरपूर जानकारी प्राप्त हो सकेगी. अतिक्रमण हटाने पर विशेष फोकस वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों से अतिक्रमण एवं प्रवर्तन की कार्रवाई प्रभावी रूप से की जा रही है। होमगार्डों को प्रशिक्षण के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सीएम ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाए, यह सुनिश्चित कराया जाए कि उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।गंजारी स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने के निर्देश
विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान भवनों के ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत कराए जाने के बाबत जानकारी पूछे जाने पर वीडीए वीसी अभिषेक गोयल ने बताया कि कार्रवाई ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते ही 15 दिन के अंदर का कार्यवाही कर दी जाती है और इसकी जानकारी आवेदन करता को व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप एवं मोबाइल के माध्यम से दी जाती है। जन सामान्य की सुविधा के लिए 4 सब जोन ऑफिस भी बनाए गए हैं। सीएम ने इस संबंध में सप्ताह में 2 दिन विशेष शिविर लगाए जाने का निर्देश दिया। गंजारी में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की समीक्षा के दौरान 30 हजार क्षमता को बीसीसीआई से वार्ता कर बढ़ाये जाने के लिए कमिश्नर को निर्देशित किया। विद्युत फीडर बंद करने वालों पर होगी कार्रवाईसीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से कर्मचारियों के हड़ताल के बाबत जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय कि जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। अराजकता पैदा करने वाले विद्युत कर्मियों के नाम सूचीबद्ध किए जाए। विद्युत फीडर बंद करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार प्रतिवर्ष 20 हजार करोड़ रुपए पावर कारपोरेशन को उसका घाटा पूरा करने के लिए देती है। उन्होंने विद्युत व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी में कार्य करना सौभाग्य की बात है। यह जहां विश्व की प्राचीन नगरी है वही प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। यहां जो भी कार्य किए जाएं वह पूरी श्रद्धा एवं प्रतिबद्धता के साथ जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी प्रस्तावित दौरे को पूरी तरीके से व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया.
सारनाथ में मेडिसिटी का निर्माण होगा प्रमुख सचिव नगर विकास नितिन रमेश गोकर्ण ने वाराणसी के विकास के लिए विभाग द्वारा तैयार किए गए कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वाराणसी में जन घनत्व अधिक है, यातायात की समस्या है, पार्किंग की कमी है। यहां पर टूरिज्म बहुत है, लकड़ी के खिलौने के साथ-साथ सिल्क उद्योग है। इन सभी को बढ़ावा देने जाने की जरूरत है। हरहुआ में वल्र्ड सिटी एक्सपो बनाया जाएगा, जो कन्वेंशन सेंटर के रूप में कार्य करेगा। बाबतपुर में वरुणा विहार एवं सारनाथ में मेडिसिटी का निर्माण कराया जाएगा। इस मेडिसिटी में अनेक प्रकार के स्वास्थ्य उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि के अंदर बड़ी मंडियों को अन्यत्र व्यवस्थित तरीके से शिफ्ट किए जाने की आवश्यकता है। इससे बड़ी गाडिय़ां शहर में प्रवेश नहीं करेंगे और यातायात के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सकेगा। बनाए गए मास्टर प्लान में एनवायरनमेंट का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है। सीएम ने कार्य योजना की सराहना की. प्राथमिकता पर रखें समस्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए। आईजीआरएस एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त होने वाले जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर लिया जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की सफलता नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वाराणसी के विकास एवं गतिमान परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने यातायात की समस्या के समाधान के लिए हरहुआ एवं मोहनसराय में बनने वाले बस अड्डे के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने वाराणसी में भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के लिए चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 मेजर स्पॉट, 510 भिखारी चिन्हित किए गए हैं.