बनारस में 18 लाख पौधों से सुधरेगी आबोहवा
वाराणसी (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने वृहद पौधरोपण महाभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दो चरणों में होने वाले महाभियान के लिए वन विभाग सहित सभी विभाग तैयारियों में जुट गए हैं। वायु को शुद्ध करके स्वच्छ ऑक्सीजन देने वाले, फलदार और औषधीय गुण वाले पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी। वाराणसी मंडल में इस बार 1 करोड़ 72 लाख पौधे लगाने की तैयारी है, जिसमें वाराणसी जनपद में कुल 17 लाख 87 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे.
पर्यावरण संरक्षण की प्लानिंगप्रदेश की योगी सरकार ने विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की प्लानिंग की है। खासकर पूर्वांचल की आबोहवा को सुधारने के लिए योगी सरकार पौधरोपण का महाभियान चलाने की तैयार कर रही है। इससे वायुमंडल में ऑक्सीजन की शुद्ध मात्रा को बढ़ाने व वातावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। वाराणसी सर्किल के वन संरक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि फलदार व ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक संख्या में लगाने की योजना है। सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद,अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरुद, आम, सागौन, शीशम आदि के ज्यादा से ज्यादा पौधों के रोपण की तैयारी है.
दूसरे विभाग भी करेंगे कामवाराणसी मंडल में शामिल जनपद गाजीपुर में करीब 39 लाख 99 हजार, जौनपुर जनपद में लगभग 52 लाख 13 हजार और चंदौली में करीब 62 लाख 30 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी जिलों को मिलाकर वाराणसी मंडल में करीब 1 करोड़ 72 लाख 30 हजार 430 पौधे लगाए जाने की योजना है। इसमें वन विभाग 64 लाख 37 हजार और अन्य विभाग मिलकर 1 करोड़ 7 लाख 92 हजार पौधरोपण करेंगे। पहले चरण का पौधरोपण 22 जुलाई और दूसरे चरण का 15 अगस्त से आयोजित किया जाएगा.
वन विभाग के अलावा 26 अन्य विभाग पौधरोपण करने में भाग लेंगे। किस विभाग को कितने पौधे लगाने का लक्ष्य है, उसकी सूची भी वन विभाग ने बना ली है। इस साल पौधरोपण में कई प्रजातियों के पौधे लगाने की योजना है। पशुपालन विभाग चारे वाले पौधों की मांग करता है। बिजली विभाग कम ऊंचाई वाले पौधों को लगाना चाहता है। जनता की सहभागिता के लिए पौधे लगाने के इच्छुक जनता को भी पौधे देने की योजना बनाई जा रही है। जिससे अधिक से अधिक पौधरोपण हो सके और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिले.