जीपीएस चिप से लैस होंगे सफाईकर्मी, ड्यूटी से भागे तो पता चल जाएगा
वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम के हर सफाकर्मी अब पहले से अधिक हाईटेक होंगे। जैकेट, ड्रेस के बाद अब उन्हें जीपीएस चिप से लैस किया जाएगा। यह चिप सभी स्वच्छताकर्मियों की बॉडी में नहीं बल्कि वॉच में फीट किया जाएगा। इसके लग जाने से कोई भी स्वच्छताकर्मी अपने वार्ड से समय से पहले बिना सफाई किए भाग नहीं सकता है। ऐसा करने पर तुरंत कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा। नगर निगम को हमेशा शिकायत मिल रही थी कि वार्ड के सफाईकर्मी समय से नहीं आते हैैं। आते भी हैं तो एक घंटा में ही सफाई कर चले जाते हैं। पूरी ड्यूटी नहीं करते। कई गलियों में साफ-सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। आम पब्लिक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने अब सभी सफाईकमियों को जीपीएस चिप से लैस करने का निर्णय लिया है.
एक महीने में लागू होगा सिस्टमनगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी सिंह की मानें तो एक महीने में जीपीएस सिस्टम को लागू किया जाएगा। इसके लिए कंपनियों से बात चल रही है। नगर निगम के जितने भी सफाईकर्मी हैं, सभी के वॉच में जीपीएस सिस्टम से लैस चिप को लगाया जाएगा। आउटसोर्सिंग के भी जितने सफाईकर्मी हैं, उनके भी वॉच में चिप लगाई जाएगी.
कंट्रोल रूम से अटैचसभी सफाईकर्मियों का चिप कंट्रोल रूम से अटैच रहेगा। कोई भी सफाईकर्मी समय के पहले घड़ी उतारकर, बिना काम किए ही भागेगा तो कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा। उस सफाईकर्मी के खिलाफ विभाग एक्शन लेगा.
अटेंडेंस भी लगेगा सफाईकर्मियों का पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम के कंधे पर है। सफाईकर्मी चिप से लैस वॉच को कलाई में बांधकर आएंगे तो उनका अटेंडेंस भी लग जाएगा और जब जाएंगे तो डयूटी भी पूरी मानी जाएगी। चिप लग जाने से समय पर आएंगे और डयूटी करने के बाद समय पर जाएंगे। इसकी मानिटरिंग कमांड सेंटर आफिस से की जाएगी. 4662 सफाईकर्मी शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम के पास 4647 सफाईकर्मी हैं। इन सफाईकर्मियों को सभी वार्डों में तैनात किया गया है। शुरुआत में नगर निगम शहर के वार्डों में जो सफाईकर्मी तैनात हैं, उनके वॉच में चिप लगाई जाएगी। इसके बाद जो नए वार्ड बने हैं, उनमें जो सफाईकर्मी कार्य कर रहे हैैं, उनके वॉच में चिप को लगाया जाएगा.आम पब्लिक की हमेशा शिकायत रहती है कि नगर निगम के सफाईकर्मी समय से नहीं आते हैं। अगर आते भी हैं तो एक घंटा डयूटी करने के बाद भाग जाते हैं। आम पब्लिक की समस्या को देखते हुए सभी सफाईकर्मियों को जीपीएस चिप से लैस किया जाएगा। इससे वह कहीं भी जाएंगे तो कमांड आफिस को पता चल जाएगा.
डा। एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी